छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हिट एंड रन मामले में था संदिग्ध

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

दुर्ग 22 मई 2022। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हिट एंड रन में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में संदिग्ध रहे सहायक पुलिस उप निरीक्षक ने शनिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिले में भिलाई शहर के छावनी थानाक्षेत्र में एक लॉज में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) फारूख शेख (53) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शेख को तीन दिन पहले लाइन हाजिर किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि छावनी थाने में पदस्थ एएसआई फारूक शेख शुक्रवार रात लगभग नौ बजे घर से निकाला था। शनिवार सुबह 11 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तब शेख के परिजनों और पुलिस ने उसके मित्रों से उसके बारे में पूछताछ की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके मित्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि शेख शुक्रवार की देर रात नशे की हालत में भिलाई के सुविधा लॉज में रुका था। जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस लॉज पहुंची तब दरवाजा भीतर से बंद था। जब पुलिस ने खिड़की से भीतर देखा तब फारूक का शव पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छावनी शहर के पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि मौके से कोई नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उसने आत्महत्या की है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया की इस महीने की आठ तारीख को दुर्ग के पद्मनाभपुर में फारूक शेख की कार से हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के दौरान पता चला कि शेख ने हादसे के बाद उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वहां से भागकर छावनी थाना पहुंचा और कार को छुपा दिया था। जब शेख से इस संबंध में पूछताछ की गई तब उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बाद में शेख को लाइन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

गोवंश भरकर जा रहे मिनी ट्रक में लगी आग, जिंदा जल गईं 13 गायें व बछड़े, 6 को बचाया, चालक फरार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर उज्जैन 22 मई 2022। मप्र के उज्जैन जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ। गोवंश लेकर जा रहा मिनी ट्रक (आयशर) में आग लग गई। घटना में 13 गोवंश जिंदा जल गए। सूचना पाकर आसपास के लोग पहुंचे और 6 गायों व बछड़ों को जैसे-तैसे बचाया। […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए