हेराल्ड हाउस पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ संसद में कांग्रेस का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 अगस्त 2022 । आज संसद के मानसून सत्र का 14वां दिन है और कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ संसद में खूब हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन का दफ्तर सील किए जाने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को अपने सभी सांसदों की आपात बैठक भी बुलाई है। कर्नाटक से देर रात दिल्ली लौटे राहुल गांधी भी इस बैठक में भाग लेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को भी संसद में एजेंसियों के दुरुपयोग का मुदा उठाते हुए हंगामा किया था।

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुदा उठाएगी कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ‘आतंकवादी’ जैसा सलूक कर रही है। पार्टी ने कहा है कि महंगाई और खाद्य पदार्थो पर जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ पांच अगस्त को होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को भटकाने के लिए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मगर कांग्रेस ऐसे डरनेवाली नहीं है।

विपक्ष ने आज इन मुद्दों को भी रखा

  • आप सांसद संजय सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया है।
  • कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के प्रवेश पर चर्चा के लिए राज्यसभा में शून्यकाल में चर्चा का नोटिस दिया है।
  • कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि केंद्र सरकार को 5 मई से पहले एलएसी पर यथास्थिति की बहाली पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और फिर आगे की कार्यवाही करनी चाहिए।
  • आप सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात में मुंद्रा पोर्ट एवं महाराष्ट्र में न्हावा शेवा पोर्ट पर ड्रग्स की जब्ती का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इन जब्त की गई दवाओं को पंजाब और देश के बाकी हिस्सों में तस्करी की साजिश पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया है।

विपक्ष को डराने का काम कर रही सरकार

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पूरा देश देख रहा है कि जांच एजेंसी के सहारे भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल को डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी हथकंडे को अपना ले लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

कल ही ईडी ने यंग इंडियन का दफ्तर किया सील

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मनी लान्ड्रिंग मामले के तहत दिल्ली में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन के दफ्तर को अस्थायी रूप से नोटिस चस्पा कर सील कर दिया है। नोटिस में यह भी कहा गया कि एजेंसी की पूर्व अनुमति के यह परिसर नहीं खोला जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले भी सरकार पर महंगाई और अन्य मुद्दों को दबाने के लिए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाती रही है।

Leave a Reply

Next Post

आज एथलेटिक्स और पैरा पावरलिफ्टिंग में पदक की उम्मीद, हॉकी टीम पर भी रहेगी नजर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 04 अगस्त 2022। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने चार पदक हासिल किए। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 17 हो चुकी है। लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाया। इसके बाद सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह और तेजस्विन शंकर ने भी […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार