गोदावरी में विसर्जित की गईं मुकेश की अस्थियां, 15 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा, नक्सलियों ने कही ये बात

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बीजापुर 14 जनवरी 2025। बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों को शनिवार को तेलंगाना के कालेश्वरम स्थित गोदावरी नदी में उनके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर और पुरुषोत्तम चंद्राकर ने विधि-विधान से विसर्जन किया गया। एक जनवरी को हुई हत्या के बाद मुकेश का शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस जघन्य अपराध के बाद परिवार और पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है।

15 जनवरी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम 
मुकेश चंद्राकर की आत्मा की शांति के लिए 15 जनवरी को बीजापुर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया है और अम्बेडकर भवन में शांति भोज का कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में पत्रकार,स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यह घटना न केवल पत्रकारिता समुदाय बल्कि समाज के हर वर्ग को सोचने पर मजबूर कर रही है कि पत्रकारों की सुरक्षा और न्याय की लड़ाई कितनी कठिन हो गई है। अब सबकी नजरें इस मामले में होने वाली कानूनी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

मुकेश की हत्या को लेकर प्रेस नोट जारी 

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने जारी प्रेस नोट जारी किया है। नक्सली प्रवक्ता ने कहा सड़क निर्माण की धांधलियों को छुपाने के लिए ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने पत्रकार की हत्या करवाई है। नक्सली नेता ने आगे कहा कि 2016 में भाजपा सरकार ने सुरेश चंद्राकर को 50 करोड़ के सड़क निर्माण का ठेका दिया था और 2019 में कांग्रेस सरकार ने सही कारण बताए बिना ठेके की राशि को 120 करोड़ कर दिया,उसके बाद धांधलियों को जाने बिना भाजपा सरकार ने रकम का भुगतान कर दिया।  

हत्या को लेकर नक्सलियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकारिता को दबाने के लिए सरकार डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल के नाम पर कानून बनाने की तैयारी कर रही है। नक्सली नेता ने मुकेश के हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग करते हुए इस संघर्ष में पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कही है।

Leave a Reply

Next Post

कोरबा में बवाल के बाद एक्शन: पुलिस ने दर्ज की छह FIR, कई बैंकों की ब्रांच हुई सील; एक रिकवरी एजेंट भेजा जेल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोरबा 14 जनवरी 2025। जिले की कुछ महिलाओं ने शिकायत थी कि उन्होंने फलोरा माइक्रोफाइनेंस सहित अन्य से ऋण लिया है। इस दौरान कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित करते हैं। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर आज जिले में […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी