महाकुंभ में दिखेगी संत पहलवानों की परंपरा, अमृत स्नान के बाद होगी कुश्ती प्रतियोगिता

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

प्रयागराज 13 जनवरी 2025। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में 13 अखाड़ों के कैंपों की अद्भुत छटा देखने को मिल रही है। इनमें से एक अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा है, जो अपनी अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है। इस अखाड़े के संत पहलवान हैं और इनकी दिनचर्या में व्यायाम, दंड-बैठक और खास खुराक शामिल है। अखाड़े के संतों की दिन की शुरुआत व्यायाम से होती है। यहां के संत डॉ. महेशदास हैं, जो बताते हैं कि सभी संत पहलवान रोज़ाना 8-10 किमी दौड़ते हैं। इनकी खुराक में दूध, बादाम और घी शामिल है। यह परंपरा तब से चली आ रही है, जब अखाड़ों की स्थापना सनातन धर्म की रक्षा के लिए हुई थी।

पहलवानी के साथ-साथ यहां पढ़ाई पर भी जोर दिया जाता है। संत राजेंद्रदास बताते हैं कि इस अखाड़े के सभी संत अयोध्या की श्री हनुमानगढ़ी से जुड़े हैं। सुबह-शाम सभी संत मिलकर भगवान हनुमान की पूजा करते हैं।

कुश्ती की प्रतियोगिता

श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के गुरु इंद्रदेवादास महाराज के नेतृत्व में अखाड़े की परंपराएं आगे बढ़ रही हैं। 14 जनवरी को अमृत स्नान के बाद अखाड़े में कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले पहलवान को 11 से 21 हजार रुपए तक का इनाम दिया जाएगा।

महाकुंभ के कैंपों की भव्य सजावट

महाकुंभ में अखाड़ों के कैंपों को खास थीम पर सजाया गया है। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े का कैंप भी बेहद आकर्षक है। इनके प्रवेश द्वार को डमरू द्वार और समुद्र मंथन द्वार के बीच सजाया गया है। इन द्वारों को तैयार करने में 10 से 15 दिन का समय लगा और लाखों रुपए खर्च हुए। ये द्वार न सिर्फ सुंदर हैं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए अखाड़े तक पहुंचने का मार्गदर्शन भी करते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण

कैंपों के पंडालों में कोई शिवलिंग, त्रिशूल, तो कोई मुकुट जैसी झलकियां देखने को मिल रही हैं। ये सजावट न केवल अखाड़ों की पहचान को दर्शाती हैं, बल्कि महाकुंभ की भव्यता को भी बढ़ाती हैं।

Leave a Reply

Next Post

खेत बना क्रिकेट का मैदान, जशपुर की 5 आदिवासी बेटियां बनीं नेशनल प्लेयर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जशपुर 13 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पांच आदिवासी बेटियों ने साबित कर दिया है कि मेहनत और जज्बे से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। जशपुर के सरकारी प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रहने वाली ये लड़कियां अब नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी बन गई […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी