ट्रैक्टर ने दादा-पोते को कुचला: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, गुस्साए लोगों ने कोरबा-चांपा मार्ग पर लगाया जाम

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कोरबा 05 अप्रैल 2023। कोरबा जिले में बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले दादा-पोते की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सीतामणी चौक पर चक्काजाम कर दिया है। इसकी वजह से कोरबा-चांपा मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सीतामणी निवासी विष्णुदेव ताती (55 वर्ष) अपने 3 साल के पोते चिराग ताती को लेकर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान राम मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दादा-पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों और डायल 112 को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल दादा-पोते को इलाज के लिए लेकर पहले ऐडा के एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां उनकी गंभीर हालत को देखकर निजी अस्पताल ने उन्हें दूसरी जगह लेकर जाने को कह दिया। जिसके बाद परिजन और पुलिस दादा-पोते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 3 साल के पोते चिराग को मृत घोषित कर दिया। दादा विष्णुदेव ताती को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन थोड़ी देर के बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

मृत बच्चे के पिता विकास ताती ने बताया कि घटना सुबह 7 से 8 बजे के बीच हादसा हुआ। उन्हें जैसे ही खबर मिली, वो जैसे थे, वैसे ही दौड़ते हुए चले आए। उन्हें शर्ट तक पहनने का समय नहीं मिला। जब वे मौके पर पहुंचे, तो बच्चे चिराग की सांस चल रही थी। वे पिता और बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सीतामणी चौक पर चक्कजाम कर दिया है, इससे कोरबा-चांपा मार्ग पर यातायात थम गया है। लोग रेत और मिट्टी के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, साथ ही भारी वाहनों के शहर में प्रवेश करने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात है। पुलिस-प्रशासन लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा और मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

लोगों ने ट्रैक्टर परिवहन पर प्रतिबंध, मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस-प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी है, लेकिन लोग नहीं मान रहे। वाहनों की लंबी कतार मौके पर लगी हुई है और आने-जाने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने फिलहाल दादा और पोते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 05 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय से गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया । इसके अंतर्गत 16 मार्च से […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए