छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
सुकमा 08 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में आने वाले पामलूर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। दल को क्षेत्र के डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, व सिंघनमड़गू की ओर रवाना किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान आज शाम को पामलूर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है।
शुक्रवार को 31 नक्सली मारे गए थे
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में शुक्रवार को 31 नक्सलियों को मार गिराया था। मामले के बारे में जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि 6 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 31 नक्सलियों के शव बरामद कर उसे दंतेवाड़ा जिले में लाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ वाले दिन माओवादियों के पूर्व बस्तर और अबूझमाड़ डिवीजन इलाके के एसजेडसीएम और डीवीसीएम रैंक के नक्सलियों की बड़ी टीम माड़ के पहाड़ी क्षेत्र में मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे.
अलग-अलग जिले में हो रहा है पीएम
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि 31 नक्सलियों के शव का पीएम एक साथ दंतेवाड़ा में नही किया जा सकता था, इसलिए 14 दंतेवाड़ा, 10 बीजापुर व 7 नक्सलियों के शव का पीएम मेकाज में किया जा रहा है, जिससे कि सभी नक्सलियों के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौप सके।