लोकसभा चुनावों से पहले ‘जातिगत जनगणना’ पर कांग्रेस का फोकस, झारखंड में सरना धर्म को देंगे मान्यता

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

रांची 04 जनवरी 2024। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने बुधार को झारखंड में जातिगत जनगणना की वकालत की। पार्टी के झारखंड प्रभारी मीर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की संगठनात्मक ताकत का जायजा लेने के लिए मंगलवार दोपहर यहां पहुंचे।उन्होंने चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की विभिन्न इकाइयों के साथ कई बैठकों की अध्यक्षता की। जिसमें विधायक दल और राजनीतिक मामलों की समिति के अलावा लोकसभा सीट प्रभारियों के साथ भी बैठक हुई। विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर ओरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मौजूद थे। 

एक बयान में कहा गया, राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया। यह भी फैसला किया गया कि जिसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उसका समर्थन करेंगे और उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे। विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए मीर ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि झारखंड में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए, ताकि वंचित लोगों के लिए सरकारी योजनाओं और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।’ उन्होंने कहा, ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और सरना को एक अलग धर्म के रूप में मान्यता देने जैसे प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित होने के बाद मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘केंद्र इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अब भी निष्क्रिय बैठा है। यह झारखंड के आदिवासियों के साथ धोखा है। इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।’

Leave a Reply

Next Post

लाउडस्पीकर बंद करने को लेकर भड़के काजी, बोले- कानून के मानने वालों को सड़कों पर उतरने को मजबूर न करें

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   भोपाल 04 जनवरी 2024। मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से शुरू हुआ लाउडस्पीकर को लेकर विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खंडवा में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज को पूरी तरह बंद करने को लेकर जिला प्रशासन […]

You May Like

एसआई भर्ती पर हाईकोर्ट का फैसला, मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों को 90 दिन में नियुक्ति देने के आदेश....|....सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में गोली लगने से एक जवान घायल, रायपुर रेफर....|....कवर्धा में भीषण सड़क हादसा; 30 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 15 लोगों की मौत, 8 घायल....|....वोट न डालने वालों पर बिफरे परेश रावल, कहा- ऐसे लोगों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए....|....जगदलपुर में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, टक्कर लगने से पुलिसकर्मी घायल: अस्पताल में तोड़ा दम....|....'अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश... दिल्ली मेट्रो में लिखी गईं धमकियां' भाजपा पर आप का बड़ा आरोप....|....धोनी के संन्यास लेने को लेकर आया सीएसके के अधिकारी का बयान....|....लोकसभा चुनाव 2024: अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर और अन्य सेलेब्स ने चरण 5 में डाला वोट....|....राजनाथ सिंह ने लखनऊ में परिजनों के साथ किया मतदान, बोले- 400 सीटें जीतेगा एनडीए....|....'अंतरिक्ष में इंसानों को भेजना और अंतरिक्ष स्टेशन बनाना हमारा लक्ष्य', इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का एलान