भारत में रह रहे फलस्तीनी छात्र अपने प्रियजनों को लेकर चिंतित, बोले- खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2023। गाजा में ढही इमारतों, मलबों और तबाही का मंजर भारत में रह रहे फलस्तीनी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहा है और वे फलस्तीन में अपने परिवारों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनकी खैरियत को लेकर चिंतित हैं। भारत में पढ़ाई कर रहा फलस्तीनी छात्र तालिब मानसिक तनाव से जूझ रहा है और उसे अपने परिवार के सदस्यों के कुशल क्षेम की चिंता लगातार सताती रहती है, जिसके कारण वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा। धन की कमी से जूझ रहे 31 वर्षीय तालिब को अपने भोजन की ‘‘गुणवत्ता एवं मात्रा” दोनों में कटौती करनी पड़ रही है। तालिब ने  कहा, ‘‘युद्ध शुरू होने के बाद से में एक भी वाक्य लिख या पढ़ नहीं पाया हूं। मुझे मानसिक तनाव हो रहा है और मैं काफी समय से ठीक से सो नहीं सका हूं।” तालिब अपने परिवार के किसी सदस्य से संपर्क नहीं कर पाया है। उसने कहा कि उसे यह भी नहीं पता कि उसके परिजन जीवित भी हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं को असहाय महसूस कर रहा हूं। यह बहुत खराब स्थिति है। मैं भोजन पर भी सोच-समझकर पैसे खर्च कर रहा हूं। मैं अब तीन वक्त के बजाय दो वक्त ही खाना खाता हूं।” स्वदेश लौटने को बेसब्र तालिब ने कहा कि वह युद्ध के जल्द समाप्त होने की कामना कर रहा है।

हमास ने इजराइल पर सात अक्टूबर को अप्रत्याशित हमला कर दिया था, जिसके बाद इजराइल ने इन हमलों का बदला लेने के लिए गाजा पर कई हमले किए हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में 3,300 से अधिक लोग मारे गए हैं और 12,000 से अधिक घायल हुए हैं। भारत में एक अन्य फलस्तीनी छात्रा आलिया ने अपना डिग्री पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह स्वदेश लौटने की योजना बना रही थी, लेकिन तभी युद्ध शुरू हो गया। अपने परिवार से संपर्क टूटने के बाद से उसे अत्यधिक घबराहट रहती है।

आलिया ने आरोप लगाया कि फलस्तीनी दूतावास ने भारत में छात्रों को कोई सहायता नहीं दी है और उनमें से कई अपने दम पर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अपने दोस्तों के साथ रह रही आलिया ने कहा, ‘‘भारत में फलस्तीन दूतावास ने हमें किसी भी तरह की सहायता नहीं दी है और न ही हमारी खैरियत के बारे में कोई जानकारी ली है।” फारूक नाम के एक अन्य फलस्तीनी छात्र ने कहा कि उसके पास केवल एक और सप्ताह के लिए धन बचा है और ऐसे में उसके मित्र एवं अध्यापक उसकी मदद कर रहे हैं।

फलस्तीनी छात्रों ने यह भी कहा कि इस युद्ध ने उन कुछ छात्रों के साथ उनके संबंधों को भी प्रभावित किया है, जो ‘‘इजराइल समर्थक” हैं। दिल्ली के एक प्रमुख विश्वविद्यालय में पढ़ रहे फारूक ने कहा, ‘‘ऐसे कई छात्र हैं जो हमारा समर्थन करते हैं, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो इजराइल का समर्थन करता है। इस वजह से हमारे संबंध खराब हो गए हैं।” भारत में कई फलस्तीनी छात्रों ने अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वे गाजा को मिस्र से जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग राफा सीमा के खुलने के बाद स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं। अभी इस सीमा को केवल गाजा को सहायता पहुंचाने के लिए खोला गया है।

Leave a Reply

Next Post

महामाया के दर पर भक्तों का सैलाब, मां की झलक पाने के लिए उमड़ा हुजूम, भैरव मन्दिर में भी लगा तांता

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर /रतनपुर 22 अक्टूबर 2023। धार्मिक नगरी रतनपुर में नवरात्र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। मां महामाया के दरबार और भैरव मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए पूरी रात मंदिर के पट खुले रहते हैं। […]

You May Like

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर, सुरक्षा हालातों का लिया जायजा....|....सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी 'जय हिंद सभा'....|....ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया....|....रायगढ़ में हाथी का कहर, गजराज के हमले से बुजुर्ग की मौत; ग्रामीणों में दहशत....|....देह व्यापार का गोरखधंधा: चुपके से आती थीं महिलाएं, मकान में चल रहा था गंदा खेल; ऐसे सामने आई काली सच्चाई....|....त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर; इलाके में घेराबंदी....|....सुप्रीम कोर्ट की ओर से समयसीमा तय किए जाने पर राष्ट्रपति ने उठाए सवाल, कहा- संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं....|....लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल....|....यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग मानवता के हक में हो : प्रो. कुमुद शर्मा....|....सिनेपोलिस ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई; पटना में नया प्रीमियम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया