PAK vs AUS: बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने किया खुलासा, सेमीफाइनल मैच से एक रात पहले अस्पताल में भर्ती थे मोहम्मद रिजवान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 नवंबर 2021। बचपन में बल्ला थामने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दे। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने। सेमीफाइनल मैच की रात से पहले अस्पताल में भर्ती रहे रिजवान ने उस समय अपनी सेहत को दरकिनार कर दिया जब पाकिस्तान टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फेफड़ों में इंफेक्शन होने की वजह से हॉस्पिटल पहुंचे रिजवान इस कदर देश की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे मानो उनको कुछ हुआ ही नहीं था। बाबर आजम के इस जोड़ीदार ने सेमीफाइनल मैच में कंगारू गेंदबाजों को जमकर धोया और 67 रनों की शानदार पारी भी खेली। हालांकि, गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना साकार नहीं हो सका। 

पाकिस्तान टीम के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मोहम्मद रिजवान फेफड़े में इंफेक्शन के चलते इस मैच से एक रात पहले हॉस्पिटल में थे। वह एक वॉरियर हैं। उनका प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा और उनके पास काफी साहस है।’ रिजवान ने मैदान पर एक भी क्षण के लिए किसी को भी महसूस नहीं होने दिया कि वह इतनी बड़ी लड़ाई लड़कर मैदान पर उतरे हैं। ना ही उनके खेल में भी कोई कमी दिखी। रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को सेमीफाइनल मैच में शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की। रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रनों की दमदार इनिंग खेली, जिसके बूते टीम 20 ओवर में 176 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही। 

मोहम्मद रिजवान ने यूएई और ओमान की धरती पर खेले गए विश्व कप के 6 मैचों में 70.25 की शानदार औसत और 127.73 के स्ट्राइक रेट से 281 रन ठोके। विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली 10 विकेट की जीत में अपने कप्तान बाबर आजम का भरपूर साथ निभाया था। आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी, लेकिन मैथ्यू वेड ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में ही तीन लगातार छक्के जड़कर मैच को खत्म कर दिया। 96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई 81 रनों की तूफानी साझेदारी ने पाकिस्तान से जीत छीन ली। स्टोयनिस 31 गेंदों में 40 और वेड महज 17 गेंदों में 41 रन ठोककर टीम की जीत के नायक रहे। टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर ने भी 30 गेंदों में 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

Leave a Reply

Next Post

महंगाई पर काबू पाने की योजना: पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने से 55000 करोड़ की होगी बचत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 12 नवंबर 2021। केंद्र सरकार एक अप्रैल, 2023 से पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने की योजना लागू करने की तैयारी में है। इसके अगले दो साल बाद यानी अप्रैल, 2025 से पूरे देश में सिर्फ वही पेट्रोल उपलब्ध होगा, जिसमें 20 फीसदी एथनॉल […]

You May Like

सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा....|....ओडिशा पोस्टर विवाद: बीजेपी और BJD समर्थकों के हिंसक टकराव में एक की मौत, सात घायल; चुनाव आयोग ने बढ़ाई सुरक्षा....|....घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट....|....क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़; परिजन बोले- हत्या हुई है