किसान आंदोलन पर SALMAN KHAN ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

भारत में बीते दो महीनों से देश भर के किसानों द्वारा आंदोलन चल रहा है। सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानून (Farmers Protest) पर किसानों द्वारा अपने हक के लिए आवाज उठाई जा रही है। इस मुद्दे पर जब रिहाना और मिया खलीफा जैसे इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने किसानों के पक्ष में बोलना शुरू किया तो अक्षय कुमार,अजय देवगन,  लता मंगेशकर, सुनील शेट्टी, जैसे सितारों  ने उनसे हमारे देश के मामले में ना बोलने की नसीहत दी और  सभी से देश की एकता बनाये रखने की अपील की। हालांकि अभी तक इस मामले में इंडस्ट्री के तीनो खानों की ओर से कोई जवाब नहीं आया था। लेकिन अब दबंग खान सलमान (Salman Khan) ने इस मुद्दे पर अपनी राय  जाहिर की है। इस मुद्दे पर सलमान ने गोल मोल सा जवाब दिया है।

दरअसल हाल ही में सलमान मुंबई में एक म्यूजिक शो के लॉन्च के लिए पहुंचे थे। वहीं इंटरव्यू में सलमान से इस मुद्दे पर सवाल किया गया। खबरों की माने तो सलमान ने काफी तालमेल बैठाकर जवाब दिया। सलमान ने जवाब देते हुए कहा, ‘सही चीज होनी चाहिए। जो सबसे ठीक हो वही किया जाना चाहिए। हर एक साथ ठीक होना सबसे जरुरी है। आपको बता दें कि ‘ सलमान से ये सवाल तब किया गया जब वो आने वाले नए शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ के मौके पर शूटिंग के लिए फिल्मसिटी पहुंचे थे। सलमान किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते इसलिए उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया है। 

बताते चलें कि अभी तक शाहरुख़ खान और आमिर खान की तरफ से इस  मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। बॉलीवुड के अलावा बुधवार को विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने इस मामले में पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी। 

गौरतलब हो कि बीते दो महीनों से हजारों किसान, दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हुए हैं। किसानों की मांग है कि तीन कृषि कानून को वापस लिया जाये। वहीं अभी तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल सका है। 

Leave a Reply

Next Post

फ़र्ज़ी ई आई ए रिपोर्ट को आधार बना कर की जा रही है जन सुनवाई - राजेश त्रिपाठी

शेयर करेपर्यावरण और वन विभाग के अलावा जिला प्रशासन जिले की लगातार बिगड़ती पर्यावर्णीय स्थिति को ध्यान दिए बगैर लगातार करवा रहे है औद्योगिक जनसुनवाई 3/5 मार्च को एनआर इस्पात तथा 12 मार्च 2021 में ही बी एस स्पंज की जनसुनवाई प्रस्तावित है छत्तीसगढ़ रिपोर्टर    रायगढ  05 फरवरी 2021। बीते […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए