कैश कांड मामले में बढ़ा विवाद; केजरीवाल ने बोला हमला तो प्रवेश वर्मा ने किया पलटवार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 26 दिसंबर 2024। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हैं। आप का आरोप है कि भाजपा दिल्ली चुनाव हारता देख अब वोट के बदले लोगों को पैसे बांट रही है। बुधवार को पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। आप ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम वोटरों को पैसा बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर नई दिल्ली विधानसभा के अलग-अलग कॉलोनियों से महिलाओं को बुलाकर 1100 रुपये दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनके पास यह सूचना है कि वर्मा के घर पर करोड़ों रुपये कैश है। ईडी-सीबीआई रेड करके पैसे बरामद करे और तुरंत गिरफ्तार करे।

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये देकर कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना है। भाजपा प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने जा रही है। ऐसे में दिल्ली की जनता उन्हें कैसे सीएम बनाना चाहेगी, जो खुलेआम वोट खरीद रहे हैं। सारी एजेंसियां बेबस हो गई हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिता को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।

आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों व वोटर्स को उनके वोटर कार्ड देखकर पैसे बांट रही है। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों व झुग्गियों से महिलाओं को बुलाया गया, प्रवेश वर्मा की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया है। साथ ही, वोटर आईडी लिया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपये दिए गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा को गिरफ्तार किया जाए।

कार्ड में किसी संस्था नहीं, बल्कि भाजपा का नाम लिखा है : सौरभ भारद्वाज
पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव से डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में वोट लेने के लिए खुलेआम लोगों को पैसा बांट रही है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली बदलने की बात कर रही है, लेकिन वोट पाने के लिए रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा ने यह शर्मनाक कार्य किया है। उन्होंने अपने पिता साहिब सिंह वर्मा द्वारा कमाई हुई सारी इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा कि वर्मा के घर बाहर आते हुए जिन लोगों को पैसा दिया गया, उनको दिए गए एक कार्ड पर किसी संस्था का नाम नहीं है। बल्कि भाजपा का नाम लिखा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होने चाहिए। लेकिन, पुलिस ने प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास के चारों तरफ बैरिकेडिंग करके उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रही है।

चुनाव आयोग सोया हुआ है : संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम वोटरों में पैसे बांटे जा रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग क्यों सोया हुआ है। आप मांग करती है कि प्रवेश वर्मा का पूरा घर सीज किया जाए। ईडी-सीबीआई इस मामले की तह तक जाएं। वर्मा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी तरह से मतदाता को पैसे या नोट बांटना अवैध है।

जरूरतमंदों का मदद करता था और करता रहूंगा, चाहे कोई कितना रोक लें- प्रवेश वर्मा
वहीं, आरोपों के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे जितनी भी गाली दे, मगर नई दिल्ली विधानसभा की लाडली माताओं-बहनों के चेहरे पर खुशी दिखाती है कि जो कर रहा हूं अच्छा कर रहा हूं। चाहे कोई कितना भी रोकने की कोशिश करें, जरूरतमंदों का मदद करता था और करता रहूंगा। प्रवेश वर्मा ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को लेकर कहा है कि जिस संस्था ने पैसे बांटे हैं वो उनकी ही है। जो जरूरतमंदों की मदद लंबे समय से कर रही है। राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण उनके पिता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने 25 साल पहले किया था। ये संस्था तब से ही जरूरतमंदों के लिए काम करती आ रही है।

प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (आप) के नेता उनके घर के आसपास घूम रहे है। सामाजिक कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि उनके पिता ने गुजरात में भूकंप के बाद गांवों का निर्माण किया था। जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों को 1-1 लाख रुपये दिए थे। ओडिसा में भी चार गांव बसाया। उनकी संस्था शहीदों के परिवारों की मदद करती है, जिससे यह साबित होता है कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं। वर्मा ने अपनी संस्था के कार्यों को उजागर कर अपनी स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करते दिखें।

वर्मा ने यह भी कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पर पोस्ट और मुख्यमंत्री आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। उनकी बौखलाहट उसमें दिखीं। उन्हें नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की चिंता है। पिता ने जरूरतमंदों की मदद करना सिखाया था। महामारी के दौरान 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए और कई अन्य काम किया। पिछले 11 दिनों में महिलाओं की पीड़ा देख रहा हूं, जो अरविंद केजरीवाल ने 11 साल में नहीं देखी। वे परेशान थीं, उनका दर्द नहीं देखा गया, फिर मैंने फैसला किया कि उन्हें 1,100 रुपये प्रति माह देंगे। कम से कम पैसा बांट रहे है, शराब तो नहीं बांट रहा। वर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे लोगों की मदद कर रहे है।

प्रवेश वर्मा के समर्थन में उतरे कपिल मिश्रा
सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि एक घंटे में 25 पोस्ट। नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार देख पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाली-गलौज पर उतर आए है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे को देशद्रोही कहकर पूरे दिल्ली देहात की जनता को गाली दे रहे है। अभी भाजपा की सूची जारी भी नहीं हुई है और टीम केजरीवाल प्रवेश वर्मा को गालियां देने पर उतर आया है।

Leave a Reply

Next Post

कोहली-कोंस्टास के बीच धक्का-मुक्की पर क्रिकेट विशेषज्ञों की आई प्रतिक्रिया, गावस्कर-वॉन ने रखी राय

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 26 दिसंबर 2024। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे के पहले दिन उस समय विवाद हो गया जब विराट कोहली और डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच धक्का-मुक्की हो गई। अब इसे लेकर […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी