‘भविष्य में फिर तबाही मचा सकता है कोरोना वायरस’, चीनी वैज्ञानिक की रिचर्स में हुआ बड़ा खुलासा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बीजिंग 25 सितम्बर 2023। चीन की सबसे फेमस वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कोरोना वायरस की एक और लहर आ सकती है। शी झेंगली को ‘बैटवूमन’ के नाम से भी जाना जाता है। शी ने हाल में ही सहयोगियों के साथ लिखे एक पेपर में चेतावनी दी है कि दुनिया को कोविड 19 जैसी एक और बीमारी के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि अगर कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कारण बनता है तो इससे कई बीमारियां हो सकती हैं और इसके भविष्य में फैलने की अधिक संभावनाएं हैं। कोरोना वायरस के कारण 2003 में एक सिंड्रोम के कारण उत्पन्न हुई। इससे दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो गई। चीन और हांगकांग में भी कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरपाया था। इस रिचर्स में वुहान इस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से शी की टीम ने 40 कोरोना वायरस प्रजातियों के मानव में फैलाव के जोखिम का मूल्यांकन किया और उनमें आधे से अधिक को जोखिम भरा कररा दिया। इनमें से छह बीमारियां ऐसी हैं, जो पहले ही लोगों को संक्रमित कर चुकी हैं और अन्य तीन ने बीमारियां पैदा की। इनमे से कुछ बीमारियों ने जानवरों को भी संक्रमित किया है। यह पेपर जुलाई में अंग्रेजी भाषा में जर्नल इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इन्फेंक्शन्स में प्रकाशित हुआ था। लेकिन इस महीने चीनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रिचर्स मे दावा किया गया है कि यह लगभग तय है कि भविष्य में कोरोना महामारी जैसी और बीमारी सामने आएंगी। यह रिचर्स वायरल लक्षणों के विश्लेषण पर आधारित था, जिसमें जनसंख्या, आनुवंशिक विविधता, मेजबान प्रजातियां और ज़ूनोसिस का कोई पिछला इतिहास शामिल था – ऐसी बीमारियाँ जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती हैं। यह आंशिक रूप से इसलिए हो सकता है क्योंकि अध्ययन चीनी भाषा में नहीं लिखा गया था, लेकिन देश के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने कहा कि यह चीन की शून्य-कोविड नीतियों के अचानक उलट होने के बाद विषय से आगे बढ़ने की इच्छा को भी दर्शाता है।

शी ने कहा, “कभी-कभी निजी बातचीत में अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य विद्वानों के साथ बात करते समय हमने देखा है कि जानबूझकर या अनजाने में चीनी अधिकारी कोविड-19 को कम महत्व दे रहे हैं और कुछ शहरों ने संक्रमण डेटा जारी करना बंद कर दिया है।”वैज्ञानिक ने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। वुहान टीम ने त्वरित और संवेदनशील परीक्षण उपकरणों की भी पहचान की है जिनका उपयोग इन उच्च जोखिम वाले वायरस की सक्रिय निगरानी के लिए किया जा सकता है।

शी और उनके सहयोगियों ने रोगज़नक़ के महत्वपूर्ण मेजबानों की भी पहचान की, जिसमें चमगादड़ और कृंतक जैसे प्राकृतिक मेजबान, या ऊंट, सिवेट, सूअर या पैंगोलिन सहित संभावित मध्यवर्ती मेजबान शामिल हैं।सीडीसी वैज्ञानिक ने कहा, जबकि अधिकांश वायरोलॉजी अध्ययन एक विशिष्ट वायरस के विभिन्न गुणों और तंत्रों के बारे में जानने के लिए गहराई से अध्ययन करते हैं, यह शोध “कोरोनोवायरस के शब्दकोश” के करीब है। उन्होंने कहा, “ऐसे अध्ययनों को अभूतपूर्व या तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण नहीं माना जाता है और इस प्रकार क्षेत्र में कम महत्व दिया जाता है, लेकिन वे महत्वपूर्ण हैं।”

वैज्ञानिक ने कहा कि इस तरह के ज्ञान से लैस होने पर, भविष्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य संकटों में टीकों के परीक्षण और विकास की प्रक्रिया को गति देने में मदद मिलेगी। कई चीनी वायरोलॉजिस्ट शी के काम के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए उनके नवीनतम शोध पर टिप्पणी करने से अनिच्छुक थे।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस ने प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बना दिया है- पीएम मोदी, अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस आई तो ये फिर से बीमारू राज्य बना देगी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 25 सितम्बर 2023। प्रधानमंत्री  मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। वे आज भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनका आत्मीय स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा