कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर विवाद, सेंसर बोर्ड ने मांगे तीन कट और दस बदलाव

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 08 सितंबर 2024। कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ लंबे समय से विवादों में घिरी रही है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ‘UA’ सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए फिल्म में तीन कट और कुल 10 बदलाव की शर्त रखी है।

विवादित बयानों के स्रोत की मांग

सीबीएफसी ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं से विवादित ऐतिहासिक बयानों के स्रोत की मांग की है। इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल द्वारा भारतीयों को ‘खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाला’ बताने वाली टिप्पणी शामिल हैं। निर्माताओं को इन दोनों बयानों के तथ्यात्मक स्रोत प्रदान करने होंगे।

फिल्म को 8 जुलाई को सीबीएफसी के पास सर्टिफिकेशन के लिए जमा किया गया था। 8 अगस्त को बोर्ड ने फिल्म में तीन कट और दस बदलाव करने के सुझाव भेजे। सीबीएफसी ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर ‘UA’ सर्टिफिकेशन के लिए आवश्यक 10 ‘कट/सम्मिलन/संशोधन’ की सूची प्रदान की थी।

डिलीट करने के लिए कहा गया सीन

सीबीएफसी ने सुझाव दिया कि फिल्म के उस सीन को हटाया या बदला जाए जिसमें पाकिस्तानी सैनिक बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते हैं, विशेषकर वह दृश्य जिसमें एक सैनिक नवजात बच्चे और तीन महिलाओं के सिर को धड़ से अलग कर देता है।

निर्माताओं ने एक कट पर नहीं दी सहमति

8 अगस्त के पत्र के बाद, फिल्म निर्माताओं ने 14 अगस्त को सीबीएफसी को जवाब दिया और उसी दिन फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया। सूत्रों के अनुसार, निर्माताओं ने लगभग सभी कट और बदलावों को मान लिया, केवल एक कट पर सहमति नहीं जताई।

सर्टिफिकेशन पर कोर्ट का हस्तक्षेप

29 अगस्त को निर्माताओं को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि फिल्म को ‘UA’ सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन कोई प्रमाण पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है। इसके बाद, निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत में, सीबीएफसी के वकील ने कहा कि जांच समिति, जिसे फिल्म निर्माताओं की 14 अगस्त की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए एक और बैठक आयोजित करनी थी, अभी तक नहीं बुलाई गई है। इस कारण फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीएफसी को फिल्म के सर्टिफिकेशन पर फैसला लेने के लिए 18 सितंबर तक का समय दिया है।

Leave a Reply

Next Post

डीजे पर नाचने को लेकर जमकर हुई मारपीट...3 युवकों की मौत, आधा दर्जन घायल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दुर्ग 08 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो गुटों के बीच डीजे पर नाचने को लेकर हुए आपसी विवाद में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लड़के घायल हो गए। मारपीट में जिसके हाथ में जो लगा वह उससे ही एक […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च