आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में हारेगी बीजेपी : अखिलेश यादव

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लखनऊ 02 अप्रैल 2023। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अत्याचार और अन्याय करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारेगी। वहीं, पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि अखिलेश यादव की आत्मा सत्ता पाने के लिए भटक रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है और 2024 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आएगी।

कानपुर में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर प्रहार किया. यहां जारी एक बयान में यादव ने कहा, ‘‘जनता दुःखी है, लोकसभा में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा और भाजपा उत्तर प्रदेश में हार जाएगी।उन्‍होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है और बुलडोजर से कानपुर देहात में मां-बेटी की जान चली गई. सपा नेता ने आरोप लगाया कि कानपुर में ही पुलिस ने बलवंत सिंह की हत्या कर दी और इस परिवार को न्याय नहीं मिला है।

बयान के अनुसार, कानपुर देहात में एक अन्य कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता दिवंगत सुखदेव पाल (मुन्ना पाल) की प्रतिमा के अनावरण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में स्थायी डीजीपी नहीं है, इसीलिए पुलिस खुलेआम ‘‘अन्याय और भ्रष्टाचार” कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी.एस. चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी तैनात किया है जिनकी सेवा अवधि 31 मई, 2023 तक ही बची है।

सपा प्रमुख ने कहा, ”प्रदेश में जब बदलाव होगा, बीजेपी के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. सब रिकॉर्ड में है. समय बदलेगा तो भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी। उधर, हरदोई के संडीला में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्‍कूल चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अखिलेश यादव की आत्मा सत्ता पाने के लिए भटक रही है लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है और 2024 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आएगी।

Leave a Reply

Next Post

गर्मियों में पतले लोग करें इन 5 फलों का सेवन तेजी से बढ़ेगी वजन, शारीरिक कमजोरी होगी दूर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 02 अप्रैल 2023। वजन बढ़ना एक व्यक्ति से दूसरे में अलग-अलग होता है. कुछ लोगों के लिए वजन कम जरूरी है, वहीं कुछ फिटनेस बनाने के लिए वजन बढ़ाना चाहते हैं सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन वजन बढ़ाना उतना ही मुश्किल […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार