टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, मार्श कप्तान, मैकगर्क और स्टीव स्मिथ को नहीं मिली जगह

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

सिडनी 01 मई 2024। भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क, अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट को जगह नहीं मिली है। टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है। वहीं, एश्टन एगर, टिम डेविड और नाथन एलिस भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो 2022 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप की टीम का हिस्सा रहे थे।

ग्रीन खराब फॉर्म के बावजूद टीम में
टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून से होने जा रही है। एगर 2022 में हुए टी20 विश्व कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वहीं, ग्रीन को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में जगह दी गई है। स्टोइनिस ने भी इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि यह एक संतुलित टीम है और टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण में शानदार प्रदर्शन करने का दमखम रखती है। 

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा।

टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी
बेली ने कहा- इस टीम में काफी अनुभव है। पैनल को लगता है कि यह टीम खेल के हर पहलुओं को कवर करती है और वेस्टइंडीज में कामयाब होगी। एगर को वापस से स्क्वॉड में देखना शानदार है। वह नियमित अंतराल पर चोटिल होते रहे हैं जो कि हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। इस टूर्नामेंट में एगर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, ग्रीन, स्टोइनिस, मैक्सवेल और मार्श हमारे गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे। हर वेन्यू और विपक्षी के हिसाब से हमने बल्लेबाजी के विकल्प भी तैयार रखे हैं।

स्मिथ-मैकगर्क को लेकर बेली का बयान
बेली ने कहा कि स्क्वॉड को 15 तक सीमित रखने से कई खिलाड़ी इसमें जगह बनाने से चूक गए। उन्होंने कहा- स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, बेहरनडॉर्फ, एरॉन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और जेवियर बार्टलेट हमारी बातचीत का हिस्सा थे। इसके अलावा जेक फ्रेजर मैकगर्क को लेकर भी हमने चर्चा की थी, लेकिन उनका टी20 में डेब्यू करना अभी बाकी है। उन्होंने हम सभी को काफी प्रभावित किया है। स्क्वॉड को 15 तक सीमित रखना हमेशा से चुनौती है और हमें बस उन पहलुओं पर ध्यान देना होता है जो जरूरी है।

पांच जून को अभियान की शुरुआत करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बेली ने कहा- हम टीम की देखरेख करते रहेंगे और उन पर भी नजरें रहेंगी जो टीम में जगह बनाने से चूक गए। अगर हमें आगे टीम को बदलने की जरूरत पड़ी तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक हम इसमें बदलाव करेंगे। फिलहाल ये 15 खिलाड़ियों की टीम संतुलित दिख रही है और हमें उम्मीद है कि यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब होंगे।’ आईसीसी के नियम के मुताबिक 23 मई तक इस स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को बारबाडोस के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। इन चारों टीमों को ग्रुप-बी में रखा गया है।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ में नमी हवाओं का असर खत्म, तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान,पारा 43 डिग्री के पार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर/बिलासपुर 01 मई 2024। छत्तीसगढ़ में तेज धूप की वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में आ रहे नमी हवाओं का असर खत्म हो चुका है। इससे मौसम शुष्क रहेगा। इससे तेज धूप के साथ गर्म […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए