योगी का सोरेन सरकार पर वार- झारखंड में जनता के लिए दी गई रकम की जो लूट हुई, उसका हिसाब होगा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रांची 18 नवंबर 2024। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड की हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि इस सरकार के अंतर्गत राज्य के कई इलाके रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों की अवैध गतिविधियों के केंद्र बन गए हैं। योगी ने साहिबगंज के राजमहल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों के बाद इन घुसपैठियों को झारखंड से भगा दिया जाएगा और झामुमो के नेतृत्व में गठबंधन के नेताओं ने लोगों के लिए दी गई रकम की जो लूट की है, उसके लिए जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा, “राजमहल और साहिबगंज जैसे क्षेत्र अब बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के लिए अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं। झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन, जो कि उनके रहनुमा बने हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही घुसपैठियों को निकाल दिया जाएगा।

रैली के दौरान आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वह ऐसे नेताओं से सावधान रहें, जो समाज को जाति के आधार पर बांटने की बातें करते हैं। योगी ने उन्हें देश और समाज का दुश्मन करार दिया। यूपी सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने फलते-फूलते झारखंड का सपना देखा था। लेकिन झामुमो-कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने उनके सपने की अनदेखी की।

योगी ने आगे कहा, “झारखंड में समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद गरीबी है। उन्होंने वादा किया कि एनडीए सरकार के तहत कम से कम डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। भारत के विभाजन का जिक्र करते हुए यूपी सीएम ने कहा, ‘‘जब हिंदू विभाजित थे, तब उन्हें अयोध्या, काशी और मथुरा में गुलामी और अपमान का सामना करना पड़ा था। अब यह समय है- एक रहेंगे, सेफ रहेंगे, न बंटेंगे, न कटेंगे। उन्होंने कहा कि रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि झारखंड में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तरह केवल डबल इंजन वाली सरकार ही झारखंड में घुसपैठ, गोहत्या और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार जैसे मुद्दों का समाधान कर सकती है।

क्या बोले हिमंत बिस्व सरमा?

दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी झारखंड की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के यह चुनाव गरीबों, युवाओं, महिलाओं और हिंदू गौरव के लिए हैं। उन्होंने झामुमो सरकार पर कथित तौर पर 2019 के चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। सरमा ने हजारीबाग के मांडू में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के बारे में बात करने में व्यस्त हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कहती हैं- एक ही नारा हेमंत दोबारा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर राज्य के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के बारे में कौन बात करेगा। इस बार कोई हेमंत दोबारा नहीं, बल्कि गरीब दोबारा, युवा दोबारा।

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली का हाल बेहाल: प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार, आतिशी बोलीं- एमपी में सबसे ज्यादा जली पराली

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 18 नवंबर 2024। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च