योगी का सोरेन सरकार पर वार- झारखंड में जनता के लिए दी गई रकम की जो लूट हुई, उसका हिसाब होगा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रांची 18 नवंबर 2024। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड की हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि इस सरकार के अंतर्गत राज्य के कई इलाके रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों की अवैध गतिविधियों के केंद्र बन गए हैं। योगी ने साहिबगंज के राजमहल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों के बाद इन घुसपैठियों को झारखंड से भगा दिया जाएगा और झामुमो के नेतृत्व में गठबंधन के नेताओं ने लोगों के लिए दी गई रकम की जो लूट की है, उसके लिए जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा, “राजमहल और साहिबगंज जैसे क्षेत्र अब बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के लिए अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं। झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन, जो कि उनके रहनुमा बने हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही घुसपैठियों को निकाल दिया जाएगा।

रैली के दौरान आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वह ऐसे नेताओं से सावधान रहें, जो समाज को जाति के आधार पर बांटने की बातें करते हैं। योगी ने उन्हें देश और समाज का दुश्मन करार दिया। यूपी सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने फलते-फूलते झारखंड का सपना देखा था। लेकिन झामुमो-कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने उनके सपने की अनदेखी की।

योगी ने आगे कहा, “झारखंड में समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद गरीबी है। उन्होंने वादा किया कि एनडीए सरकार के तहत कम से कम डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। भारत के विभाजन का जिक्र करते हुए यूपी सीएम ने कहा, ‘‘जब हिंदू विभाजित थे, तब उन्हें अयोध्या, काशी और मथुरा में गुलामी और अपमान का सामना करना पड़ा था। अब यह समय है- एक रहेंगे, सेफ रहेंगे, न बंटेंगे, न कटेंगे। उन्होंने कहा कि रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि झारखंड में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तरह केवल डबल इंजन वाली सरकार ही झारखंड में घुसपैठ, गोहत्या और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार जैसे मुद्दों का समाधान कर सकती है।

क्या बोले हिमंत बिस्व सरमा?

दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी झारखंड की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के यह चुनाव गरीबों, युवाओं, महिलाओं और हिंदू गौरव के लिए हैं। उन्होंने झामुमो सरकार पर कथित तौर पर 2019 के चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। सरमा ने हजारीबाग के मांडू में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के बारे में बात करने में व्यस्त हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कहती हैं- एक ही नारा हेमंत दोबारा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आखिर राज्य के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के बारे में कौन बात करेगा। इस बार कोई हेमंत दोबारा नहीं, बल्कि गरीब दोबारा, युवा दोबारा।

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली का हाल बेहाल: प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार, आतिशी बोलीं- एमपी में सबसे ज्यादा जली पराली

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 18 नवंबर 2024। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहती […]

You May Like

हंसराज कॉलेज पहुंचे किरण रिजिजू, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर की मन की बात, पुराने दिन किए याद....|....दिल्ली का हाल बेहाल: प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार, आतिशी बोलीं- एमपी में सबसे ज्यादा जली पराली....|....योगी का सोरेन सरकार पर वार- झारखंड में जनता के लिए दी गई रकम की जो लूट हुई, उसका हिसाब होगा....|....सरकार व जनता के बीच विश्वास का एक सेतु है भारतीय लेखा परीक्षा विभाग: रमेन डेका....|....जनजातीय समाज है छत्तीसगढ़ राज्य का धरोहरः दयालदास बघेल....|....कलेक्टर ने अस्पतालों की फायर ऑडिट कराने दिए निर्देश....|....भारत ने सफलतापूर्वक परीक्षण की नई हाइपरसोनिक मिसाइल, 3 सेकंड में 3 किलोमीटर की रफ्तार, चीन-पाकिस्तान तक पहुंची रेंज....|....जो हमारे देश के नागरिक नहीं हैं, हेमंत सरकार उन लोगों को भी संरक्षण दे रही: अर्जुन मुंडा....|....कोरबा में श्रमिक नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर सीबीआई का छापा, संपत्ति की जांच और पूछताछ जारी....|....मणिपुर में नहीं थम रहा बवाल, सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में एक प्रदर्शनकारी की मौत से बढ़ा तनाव