राहत की खबर : आम्रपाली प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए छह बैंक हुए तैयार, दिसंबर से मिलने लगेगी फंडिंग

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 14 नवंबर 2021। आम्रपाली के घर खरीदारों के लिए राहत की खबर है। सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट रिसीवर ने शनिवार को बताया कि छह बैंकों ने आम्रपाली प्रोजेक्ट की फंडिंग करने के लिए हामी भरी है। इससे आम्रपाली की रुकी हुई परियोजनाएं पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है। 

जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ को कोर्ट रिसीवर ने बताया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक आम्रपाली प्रोजेक्ट को फंडिंग करने के लिए तैयार हो गए हैं। जल्द ही बैंक यह तय करेंगे कि वे कितना पैसा देंगे। हालांकि इन बैंकों ने करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है।

नवंबर के आखिर तक इसके लिए दस्तावेजों पर दस्तखत किए जाएंगे और दिसंबर से प्रोजेक्ट को फंडिंग मिल सकेगी। पीठ ने बैंकों से कहा है कि वे बिना देरी के फंडिंग प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। सुनवाई के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा की रियल एस्टेट कंपनियों ने आश्वासन दिया कि देरी के लिए नोएडा अथॉरिटी को जो भुगतान किया गया, उस पर कोर्ट द्वारा तय कम ब्याज दर से होने वाले लाभ का फायदा खरीदारों को दिया जाएगा। 

इसलिए ब्याज कम करने के आदेश को वापस लेने की नोएडा अथॉरिटी की मांग को स्वीकार न किया जाए। गत वर्ष जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने ब्याज दर घटाकर आठ फीसदी कर दी थी। अजनारा, पैरामाउंट, ऐस ग्रुप समेत अन्य रियल एस्टेट कंपनियों ने पीठ के समक्ष दलील दी कि अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के एक वर्ष बाद उसे वापस लेने की मांग की है। 

यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। बिल्डरों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने फैसले को स्वीकार किया था और अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर कर निर्देशों का पालन करने का वचन दिया गया था। लेकिन अब उन्हें वह आदेश उचित नहीं लग रहा है।

Leave a Reply

Next Post

दुबई या क्रूज़ में होगा ट्रांसमीडिया अवार्ड-जसमीन शाह

शेयर करेमहाराष्ट्र में 100 प्रतिशत ऑडियंस के साथ सिनेमाघर खोलने की अपील छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / -अनिल बेदाग़ मुंबई 14 नवंबर 2021। ट्रांसमीडिया सॉफ्टवेयर लिमिटेड के चेयरमैन जसमीन शाह द्वारा मुम्बई के क्लब मिलेनियम में एक शानदार उत्सव का आयोजन किया गया जहां ढेर सारी सेलेब्रिटीज़ ने इवेंट को सेलेब्रेट किया। […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ