सीएम डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई और ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भोपाल 29 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में टीटी नगर स्टेडियम में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेशवासी देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्पित रहें।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ से देश को एकता के सूत्र में बांधा। आज धन्वंतरि जयंती है। आज कितना सुखद दिन है। इस देश का स्वास्थ्य का ध्यान आजादी के साथ सरदार पटेल ने रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी विरासत को संरक्षित करने के लिए इस दौड़ की शुरुआत की।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया है। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 500 से अधिक रियासतों को एकत्र कर देश की एकता को सुनिश्चित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती और दीपावली एक ही दिन आने के कारण इस वर्ष ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्रों में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रन फॉर यूनिटी का रूट टीटी नगर खेल स्टेडियम से शुरू होकर कमला नेहरू स्कूल, टॉप एंड टाउन, रोशनपुरा चौराहा होते हुए खेल स्टेडियम पर संपन्न हुआ। दौड़ में हजारों की संख्या में स्कूली छात्र, युवा, खिलाड़ी, कोच और शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने एकता और फिटनेस का संदेश दिया।

Leave a Reply

Next Post

‘राजनीतिक हितों' के चलते दिल्ली, बंगाल की सरकारें आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं कर रहीं : पीएम मोदी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राजनीतिक हितों’ के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर मंगलवार को दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर