
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नोएडा 22 दिसंबर 2021। पुलिस ने लग्जरी स्लीपर बस में हरियाणा से बिहार तक लंबे समय से चल रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर 90 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। इसकी कीमत 5.40 लाख रुपये बताई गई है। हालांकि, एक आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस तस्करी से जुडे़ अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आरोपियों ने बस के भीतर इस तरह से रैक बनाकर शराब की पेटियां छुपा रखीं थी कि पुलिस को दो घंटे तलाशने के बाद बरामदगी हुई। वहीं, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दनकौर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। एसीपी बृजनंदन राय ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के औरंगपुर गांव के पास लग्जरी स्लीपर हरियाणा से बिहार जा रही थी। मुखबिर ने सूचना दी कि बस से शराब तस्करी की जा रही है।
एसओ सुधीर कुमार और फॉर्मूला-1 पुलिस चौकी प्रभारी विकास बालियान की टीम ने छानबीन की तो एक आरोपी बस से उतरकर भाग गया, लेकिन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी उपेंद्र के रूप में हुई है। फरार आरोपी राजू को पुलिस तलाश रही है।
पुलिस को किया गुमराह करने का प्रयास
पूछताछ में उपेंद्र ने बताया कि वह सवारियां लेने परी चौक जा रहा है। पुलिस ने बस की तलाशी ली, लेकिन शराब नहीं मिली। पुलिस ने फिर से मुखबिर से संपर्क किया तो बस में ही शराब होने की जानकारी मिली। पुलिस ने गहनता से जांच की तो शराब की दुर्गंध का पता चला। पुलिस ने चालक से सख्ती से पूछताछ की तो शराब बरामद हो गई।
सवारियों के सामान के नीचे बना रखा था रैक
बस के बीच सवारी के बैठने-लेटने वाली स्लीपर के नीचे सामान भरा था। इसके नीचे एक रैक का ढक्कन हटाया गया तो वहां से शराब मिली। बस के पीछे एक केबिन भी बना था। उसके बाहरी हिस्से में शीशा लगा था। बाहरी व्यक्ति को यह पता ही नहीं चलता था कि पीछे केबिन है। केबिन में भी एक रैक बनाकर शराब की पेटियां छुपाईं गईं थीं।
बिहार में तीन गुना कीमत में बेचते थे
पुलिस के मुताबिक, बिहार में शराब बंदी के कारण आरोपियों ने बड़े स्तर पर तस्करी का धंधा शुरू किया। बिहार में तीन गुना कीमत पर शराब पहुंचाई जा रही थी। इसके बाद फुटकर में चार से पांच गुना कीमत पर लोगों को बिक्री की जाती थी। इस तरह की कई बसों से भी शराब तस्करी की आशंका है।