अगर आप करना चाहते हैं पेट की चर्बी कम तो रोज सुबह पिएं ये 3 हेल्दी ड्रिंक

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 01 मार्च 2025। वजन कम करना अब लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसके लिए लोग डाइट और एक्सरसाइज दोनों पर ध्यान देते हैं। अगर आप अपनी दिन की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक से करते हैं, तो यह पेट की चर्बी को कम करने और वजन को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है। सुबह के समय ली जाने वाली डाइट आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखती है। साथ ही यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाती है और पाचन तंत्र को हेल्दी रखती है। 

1. पानी के साथ सेब साइडर सिरका (ACV)

सेब साइडर सिरका (ACV) का सेवन भूख को कंट्रोल करने और शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है। नुट्रिशन एक्सपर्ट और वेलनेस कोच अवनी कौल के अनुसार, एसीवी में एसिटिक एसिड होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और भूख को कम करता है। यह एएमपीके (AMPK) को भी सक्रिय करता है, जो फैट बर्न को बढ़ावा देने वाला एक एंजाइम है। एसीवी को हमेशा पानी के साथ मिलाकर पिएं, क्योंकि बिना पानी के सेवन से दांतों के इनेमल को नुकसान हो सकता है और पेट की समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।

2. अदरक और हल्दी की चाय

अदरक और हल्दी दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं। अदरक में जिंजरोल और हल्दी में करक्यूमिन नामक कंपाउंड होते हैं, जो फैट को कम करने में मदद करते हैं। ये दोनों मसाले पाचन को बेहतर बनाते हैं और पोषक तत्वों के अब्सॉर्प्शन को बढ़ाते हैं। साथ ही ये फैट ऑक्सीकरण में भी मदद करते हैं और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं।

3. जीरा पानी

जीरा पानी पाचन एंजाइमों को सक्रिय करता है, जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं। नुट्रिशन एक्सपर्ट अवनी कौल के अनुसार, जीरा पानी इंसुलिन को बेहतर बनाता है और थर्मोजेनेसिस को बढ़ाकर फैट बर्न करने में मदद करता है। यह आपके पाचन तंत्र को भी सुधारता है और शरीर के अंदर की गर्मी को बढ़ाता है, जिससे कैलोरी बर्न होती है।

4. ध्यान रखें: हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का महत्व

कोई भी हेल्दी ड्रिंक अकेले पर्याप्त नहीं होती। इन ड्रिंक को अपने दिनचर्या में शामिल करने के साथ-साथ आपको हेल्दी फूड भी खाना चाहिए और रोजाना एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी बेहद जरूरी है, ताकि आपका शरीर हाइड्रेटेड रहे। एक्सपर्ट की सलाह है कि आपको रोजाना 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए।

Leave a Reply

Next Post

रोज सिर्फ 5 मिनट निकालकर कर लिया ये जरूरी काम, तो बुढ़ापे की इस बीमारी से बच जाएंगे आप

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर 01 मार्च 2025। रोजाना सिर्फ पांच मिनट मध्यम से जोरदार व्यायाम करने से बुजुर्गों को डिमेंशिया के खतरे से बचने में मदद मिल सकती है। बुज़ुर्गों में डिमेंशिया या मनोभ्रंश एक ऐसी स्थिति है जिसमें धीरे-धीरे याददाश्त कम होती जाती है और सोचने की क्षमता […]

You May Like

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित....|....राहुल गांधी बोले – सनी जोसेफ न्याय और प्रगति की लड़ाई में करेंगे नेतृत्व....|....'ऑपरेशन सिंदूर' पर भाजपा का बड़ा बयान– यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं, आतंक के खिलाफ युद्ध है....|....छत्तीसगढ़ को पीएम का तोहफा: बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को मंजूरी, सीएम साय ने किया आभार प्रकट....|....सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें... भारत हर हाल में विजयी रहेगा....|....दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष बोले- थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार तैयार....|....कोल इंडिया के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र के पावर एवं एनआरएस सेक्टर के कोयला उपभोक्ताओं की बैठक एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित....|....हुडको ने रिकॉर्ड तोड़ वित्तीय नतीजों की घोषणा की....|....केनरा रोबेको ने लॉन्च किया केनरा रोबेको मल्टी एसेट एलोकेशन फंड....|....थाना सिटी कोतवाली द्वारा मोटर सायकल चोरी के आरोपी को दिन भर मेहनत के बाद गिरफ्तार कर,भेजा जेल