प्रीति-पिंकी की गरबा परफॉर्मेंस इस बार सबके लिए होगी फ्री

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 19 सितंबर 2022। नवरात्रि के अवसर पर कई जगह गरबा देखने को मिलता रहा है, परन्तु कोरोना के कारण पिछले कुछ साल यह उत्सव नहीं मनाया जा सका मगर इस बार मुम्बई में धूमधाम से गरबा मनाया जाने वाला है। बोरीवली में इस बार सिंगर प्रीति और पिंकी गरबा के गाने गाकर सभी का मन बहलाएंगी। रायगढ़ प्रतिष्ठान प्रस्तुत “रंग रास” का आयोजन प्रवीण दरेकर और  प्रकाश दरेकर द्वारा किया जा रहा है। जहां गरबा क्वीन का खिताब पाने वाली प्रीति और पिंकी इस अवसर पर कई गाने गाती हुई नजर आएंगी।  मुम्बई के कोर्टयार्ड मैरिएट होटल में इस सिलसिले में एक प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन किया गया जहां प्रीति पिंकी, अभिनेता मनोज जोशी, प्रवीण दरेकर और  प्रकाश दरेकर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस गरबा की खास बात यह होगी कि यह सब के लिए मुफ्त होगा। नवरात्रि के अवसर पर गायिका प्रीति और पिंकी यहां सभी का जमकर मनोरंजन करने वाली हैं। प्रीति पिंकी के गीत पर नवरात्रि के अवसर पर लोगों को गरबा डांस करते हुए देखा जा सकता है l  प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रीति- पिंकी ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से यहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। प्रवीण दरेकर ने भी ढोल बजाया और इस उत्सव को भव्य रूप से करने का ऐलान किया।  प्रवीण दरेकर ने यहां बताया कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल कोई त्योहार नहीं मनाया गया मगर अब महाराष्ट्र में नई सरकार बनने से सभी पर्व को धूमधाम से मनाने दिया जा रहा है। गणपति का पर्व भी हम सब ने धूमधाम से मनाया और अब नवरात्रि भी खूब जबरदस्त ढंग से मनाएंगे।

आम तौर पर गरबा प्रोग्राम का टिकट लोग 2 हजार 3 हजार रखते हैं, अगर एक घर से 2 या 3 लोग भी गए तो दस 12 हजार का बिल बन जाता है। कोरोना से निकलने के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है ऐसे में हमने प्रीति पिंकी का यह गरबा कार्यक्रम सबके लिए फ्री में रखा है। पहले से लोगों को पास दे दिए जाएंगे और सिक्युरिटी का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

प्रीति और पिंकी भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर की एक बेहतरीन और नेक पहल है। रंग रास कार्यक्रम की एंट्री सबके लिए फ्री है। बहुत ही अच्छा प्रबंध रहेगा। सिक्युरिटी से लेकर कोविड के नियमों का पालन करने तक सभी चीजों का ख्याल रखा जाएगा। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के लिए अलग बैठने का इंतजाम भी होगा। कई साल के अंतराल के बाद इतने भव्य रूप से गरबा डांस का ऐसा आयोजन होने जा रहा है। पूरी टीम काफी एक्साइटेड है। इसके ऑर्गनाइजर्स प्रवीण दरेकर और प्रकाश दरेकर के अलावा शिवानन्द शेट्टी, आदित्य दरेकर, विपुल शाह, केयूर शेठ, राजेश पटेल, जतिन भूटा, दीपेन मलडे, नीलेश सबले, भवन पारेख हैं।

Leave a Reply

Next Post

सूरजपुर जिले में हाथियों के झुंड का कहर, एक महिला और एक पुरुष को कुचल कर मार डाला

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर सूरजपुर 19 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में हाथियों का कहर सामने आया है। यहां हाथियों के एक दल ने एक महिला और एक व्यक्ति को कुचल डाला। घटना में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर प्रेमनगर फॉरेस्ट रेंज के  फॉरेस्ट […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी