एशिया की सबसे बड़ी खदान से कोयला चोरी का वीडियो: हजारों मजदूर बोरे में भरकर निकाल रहे कोयला, IG ने दिए जांच के आदेश

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

कोरबा 20 मई 2022। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कोयला खदान से बड़ी मात्रा में कोयले की कथित चोरी का एक वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की एक खुले कोयला खदान से सैकड़ों लोगों द्वारा कोयला चोरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिलासपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

आईजी डांगी ने अपने आदेश में कहा है कि वायरल वीडियो की जांच के लिए अपराध रोधी और साइबर इकाई (एसीसीयू), बिलासपुर के प्रभारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह वीडियो कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की गेवरा/दीपका खदान का बताया जा रहा है। एसईसीएल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

आईजी के आदेश में आगे कहा गया है कि जांच में यह भी देखा जाए कि एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा पूर्व में कोयला चोरी के बारे में दर्ज मामलों में क्या कार्रवाई की गई थी और क्या कोई अधिकारी अवैध कोयला खनन रैकेट में शामिल था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोयला खदान में महिलाओं समेत सैकड़ों लोग कोयले की खुदाई कर रहे हैं और उसे बोरे में भरकर सिर पर लादकर ले जा रहे हैं। वीडियो में खदान क्षेत्र में ट्रक और जेसीबी को भी देखा जा सकता है। वीडियो में कोयला ले जाते लोगों को रोकने के लिए कोई भी मौजूद नहीं है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह और हरदीबाजार चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनिष चंद्रा ने कहा, ‘‘पुलिस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कर रही है, इसलिए इस संबंध कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि खदान क्षेत्र में किसी भी तरह की चोरी के संबंध में पता चलने पर एसईसीएल द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है और प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती है।’

Leave a Reply

Next Post

'मैं यह नहीं कहता हूं कि नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो गया' बीजापुर में सीएम बघेल का बड़ा बयान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 20 मई 2022। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वे बीजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने बार फिर से नक्सलवाद को लेकर बात की। बघेल ने कहा कि मैं यह नहीं कहता हूं कि नक्सलवाद […]

You May Like

छत्तीसगढ़ में ट्रक और ऑटो के सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत, 8 अन्य घायल....|....राहुल गांधी को झटका: अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले रांची कोर्ट ने फिर जारी किया समन....|....पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी के 11 नेताओं को भेजा नोटिस; सैलजा ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी....|....बच्चे को ज्यादा काटते हैं मच्छर तो इस पौधे की 2 पत्तियां रख दें जेब में, फिर पास नहीं फटकेंगे मॉस्किटो....|....इन 5 चीजों से बना लें दूरी, एक महीने में कंट्रोल हो सकता है शुगर लेवल....|....आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक मची भगदड़, पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया....|....हरभजन सिंह ने उजागर की विश्व कप स्क्वॉड की कमी, बताया एक अन्य पेसर की खलेगी कमी, रिंकू पर भी की चर्चा....|....मोदी को सत्ता से बाहर नहीं किया गया तो संविधान खत्म हो जायेगा : ममता....|....कांग्रेस नेता सांप्रदायिक, ‘इंडिया' गठबंधन में टूट की उल्टी गिनती शुरू: पीएम मोदी....|....श्रीनगर में ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग, जैकी श्रॉफ ने बताया कैसा रहा उनका अनुभव