इस संगठन ने दी आज बैरिकेड तोड़ने की चेतावनी, अधिकारियों ने आनन-फानन में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

इंफाल 06 सितम्बर 2023। मणिपुर में मई से ही हिंसा जारी है। ऐसे में सरकार लगातार हालातों को सामान्य करने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इसी क्रम में, राज्य के सभी पांच घाटी जिलों में मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इंफाल स्थित कई नागरिक समाज संगठनों की एक प्रमुख संस्था मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) के आह्वान के मद्देनजर बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू में दी गई ढील को वापस ले लिया गया है। यहां फिर से सख्ती की गई है। यहां पर पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

बैरिकेड तोड़ने के लिए लोगों से कहा
दरअसल, सीओसीओएमआई की महिला शाखा ने बुधवार को घाटी के जिलों के सभी हिस्सों के लोगों से चुराचांदपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड को हटाने को कहा है। बता दें, पहले सभी जिलों में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई थी।

जल्दबाजी में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
बैरिकेड तोड़ने की जानकारी सामने आने पर सरकार के प्रवक्ता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा कि सरकार की सीओसीओएमआई से अपील है कि वह छह सिंतबर को तोरबुंग के पास फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड पर हमला करने की अपनी प्रस्तावित योजना को वापस ले लें। साथ ही उन्होंने सभी से सरकार द्वारा उठाए गए सुरक्षा कदमों का समर्थन करने का भी अनुरोध किया।

इन लोगों को छूट

अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य, बिजली, पीएचईडी, पेट्रोल पंप, स्कूल/कॉलेज, नगर पालिका, मीडिया, अदालतों के कामकाज और उड़ान यात्रियों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को आवाजाही के लिए कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।

सरकार होगी जिम्मेदार

सीओसीओएमआई के मीडिया समन्वयक सोमेंद्रो थोकचोम ने कहा कि समिति ने पहले सरकार और संबंधित अधिकारियों से 30 अगस्त तक बैरिकेड हटाने का आग्रह किया था। लोगों से बैरिकेड तोड़ने का आग्रह करते हुए थोकचोम ने कहा कि अगर कुछ भी अप्रिय होता है तो राज्य सरकार को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

लोग नहीं जा पा रहे अपने घर

स्थानीय लोगों ने कहा कि फौगाचाओ इखाई में लगे बैरिकेड के कारण वे टोरबुंग में अपने आवासों पर नहीं जा पा रहे हैं। दरअसल, जब हिंसा भड़की थी तो लोग टोरबुंग छोड़कर दूसरी जगह रहने आ गए थे। 

Leave a Reply

Next Post

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: हल के निशान पर लद्दाख चुनाव लड़ेगी एनसी, सात दिनों के अंदर जारी करें नई अधिसूचना

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 06 सितम्बर 2023। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को लद्दाख हिल काउंसिल चुनाव के लिए चुनाव विभाग की पांच अगस्त की अधिसूचना को रद्द कर दिया। साथ ही इसके लिए एक सप्ताह के अंदर नई अधिसूचना जारी करने को कहा है। वहीं शीर्ष अदालत ने नेशनल […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा