छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 18 फरवरी 2022। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इस बार भी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपने साथ बरकरार रखा है। आईपीएल नीलामी से पहले ही आरसीबी ने सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। सिराज ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। लीग के आगामी सीजन में भी विराट भले फ्रेंचाइजी के कप्तान नहीं होंगे, लेकिन सिराज को उनके साथ ही खेलने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाज सिराज ने कोहली के साथ एक बार फिर से अपने बिते किस्सों को याद किया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पॉडकास्ट शो में यह बात बताई है।
सिराज ने कहा, ‘मैंने आरसीबी से सभी को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था। मैं होटल से सीधे घर चला गया। जब मैंने उन्हें (विराट को) फोन किया, तो उन्होंने कहा ‘मेरी पीठ में अकड़न है, मैं नहीं आ सकता।’ मैंने उन्हें आराम करने के लिए कहा। लेकिन, जब सब आए तो मैंने उन्हें कार से उतरते देखा। सब वहां थे, पीपी (पार्थिव पटेल) भाई, चहल भाई। मैं बस भैया (विराट) की तरफ दौड़ा और उनके गले लग गया। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा आश्चर्य था। क्योंकि भैया (विराट) ने कहा था कि वह नहीं आएंगे। विराट कोहली टोली चौकी आ गए और खबर बन गई।
आरसीबी के पॉडकास्ट पर सिराज ने आगे बताया कि कैसे आईपीएल ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास करने के लिए केवल संघर्ष था। पिताजी ऑटो चलाते थे, मेरे पास केवल एक प्लेटिना था। पेट्रोल के लिए पापा 60 रुपए देते थे और उसी से उप्पल स्टेडियम जाता था, जो मेरे घर से काफी दूर था। जब मुझे आईपीएल के लिए चुना गया तो मेरा सारा संघर्ष खत्म हो गया। पिताजी ने ऑटो चलाना बंद कर दिया, मां ने घर का काम करना बंद कर दिया, हमने किराए के मकान में रहना बंद कर दिया, हमने एक नया घर खरीदा। मुझे जीवन में और कुछ नहीं चाहिए था।’