भाजपा की एकतरफा जीत, सभी 26 सीटें जीतीं, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

दिसपुर 13 जून 2022। असम की कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के चुनाव में भाजपा ने सभी 26 सीट पर जीत हासिल कर ली है। अधिकारियों ने रविवार की शाम को यह जानकारी दी। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, असम भाजपा को केएएसी चुनावों में लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए हम कार्बी आंगलोंग के लोगों के सामने झुकते हैं। शहरी निकाय और जीएमसी चुनावों में जीत के बाद यह बड़ी जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ सबका विश्वास’ के विजन में जनता के विश्वास की सच्ची पुष्टि है।

पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कर्बी आंगलोंग में ऐतिहासिक परिणाम! मैं लोगों को भाजपा में उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि हम असम की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे।

बुधवार को हुआ था मतदान
दरअसल, बुधवार को कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के लिए मतदान हुआ था। इस दौरान 78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

पिछले साल हुआ था शांति समझौता
पिछले साल सितंबर में कार्बी आंगलोंग जिले में सक्रिय पांच उग्रवादी संगठनों से हुए शांति समझौते के बाद कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के लिए पहली बार चुनाव कराए गए हैं। इन पर्वतीय जिलों में उग्रवादियों के साथ यह तीसरा समझौता है। इससे पहले 1995 और 2011 में समझौते हुए थे।

एक हजार उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया था
पिछले साल हुए ‘कार्बी आंगलोंग समझौते’ के तहत करीब एक हजार उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद सरकार ने कार्बी इलाके के लिए एक हजार करोड़ रुपये के विशेष विकास पैकेज की घोषणा की थी।

कोलाबाड़ी सीट पर हुआ था उपचुनाव
कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के चुनाव के साथ ही बुधवार को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के लिए बक्सा जिले की कोलाबाड़ी सीट पर उपचुनाव कराया गया था और मतगणना रविवार को हुई। इस सीट पर यूपीपीएल पार्टी के मंटू बारो को जीत मिली है।

Leave a Reply

Next Post

भारत में अवैध तरीके से घुसे दो चीनी नागरिक बिहार में गिरफ्तार, 15 दिन तक नोएडा में रहे; किसी को नहीं लगी भनक

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पटना 13 जून 2022। नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसे दो चीनी नागरिकों को सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी बिहार के सीतामढ़ी जिले से हुई, जिसके बाद उन्हें बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया। […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए