महाराष्ट्र बस दुर्घटना: पीएम मोदी ने जताया दुख, 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 01 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए देने की भी घोषणा की है. “महाराष्ट्र के बुलढाणा में विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।  बता दें कि महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे जा रही एक बस में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और इसे “हृदयविदारक” बताया। “महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क दुर्घटना हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”  

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इस भीषण दुर्घटना से व्यथित बताते हुए मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. बयान में आगे कहा गया, “मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल चिकित्सा उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया।”

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस में कुल 33 लोग सवार थे, जो पुणे जा रही थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए उन लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जिनका इलाज चल रहा है। “बुलढाणा जिले के पिंपलखुटा में पुणे जा रही विदर्भ ट्रैवल्स की निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों की मौत बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं और उन्हें भर्ती कराया गया है।” “सिंदखेड़ाराजा में अस्पताल। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।” 

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे बिलासपुर संभाग की बूथ कमेटियों में

शेयर करेप्रभारी सैलजा कोटा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बिल्हा, उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव बेलतरा के बूथों की बैठक लिया छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 01 जुलाई 2023। कांग्रेस के बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेता गण बिलासपुर संभाग के विभिन्न बूथों में जाकर बूथ कमेटियों की बैठक लिया। बैठक […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल