संयुक्त परिवार की महिमा दर्शाती है ‘प्यार हो परिवार में’- केयूरी शाह

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 08 फरवरी 2025। बॉलीवुड में इन दिनों पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करती फिल्में बन रही हैं। वहीं, पिछले दिनों ऐसी फिल्म देखने को मिली जो पारिवारिक रिश्तों के अहमियत को समझती है। पिछले भायंदर के मैक्सस थिएटर में फिल्म ‘प्यार हो परिवार में’ रिलीज हुई जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सब यही कह रहे थे कि काफी समय के बाद ऐसी फिल्म देखने को मिली है। जो काफी भावुक कर देती है। फिल्म ‘प्यार हो परिवार में’ की कहानी ऐसी है कि जिसमें दिखाया गया है कि परिवार में कितने भी मतभेद क्यों न हों, अगर उन्हें प्यार से सुलझा लिया जाए और अतीत को भुलाकर प्यार से रहा जाए तो घर स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। संयुक्त परिवार की महिमा को दर्शाने वाली इस फिल्म का परिवार माता-पिता, तीन बेटों, एक बहू और एक बेटी के साथ खुशी से रहता था। भले ही परिवार एकजुट हो, फिर भी ऐसी परिस्थितियाँ आती हैं कि कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वह घोंसला जहां पारिवारिक एकता और प्रेमपूर्ण रिश्तों की चर्चा होती थी, बिखरने लगा।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पत्नियों का प्रभाव भाईचारे के बंधन में तनाव पैदा कर सकता है, पारिवारिक संबंध टूटने पर कैसे पछतावा होता है और एक मां की भूमिका, जो गलत इरादों के साथ, कलह पैदा कर सकती है और रिश्तों को तोड़ सकती है।  फिल्म ‘प्यार हो परिवार में” एक परिवार की भावनात्मक यात्रा के बारे में है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मेल-मिलाप और प्यार सबसे गहरे घावों को भी ठीक कर सकता है। जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ आने के महत्व पर जोर देता है। इस फिल्म का निर्माण कवि युवराज जैन ने किया है। फिल्म की कहानी, डायलॉग और गाने भी युवराज जैन ने लिखे हैं। श्रवण जैन और उषा जैन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में युगराज जैन ने अभिनय भी किया है।मशहूर गुजराती, मराठी और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस केयूरी शाह की इस फिल्म में काफी अहम भूमिका है।फिल्म के बाकी कलाकारों में वासुदेव सिंह, सचेंद्र चौबे, कुंदन सिंह, उषा जैन, वनिष्का जैन, निधि मुद्गल, जयवंत पाटेकर, छाया जोशी और गजेंद्र चौहान की मुख्य भूमिकाएं हैं।

इस फिल्म लेकर अभिनेत्री केयूरी शाह काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों के अहमियत को समझाती है। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसी बेहतरीन फिल्म में काम करने का मौका मिला है। इसके लिए मैं निर्माता कवि युवराज जैन, निर्देशक श्रवण जैन और उषा जैन को धन्यवाद देती हूं।

Leave a Reply

Next Post

शिक्षकों की मदद के लिए लॉन्च किया ‘नवनीत एआय’

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/(अनिल बेदाग) मुंबई 08 फरवरी 2025। शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी नवनीत एजुकेशन लिमिटेड ने ‘नवनीत एआय’  लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नवाचार शिक्षकों को ज्ञान और संसाधनों तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। नवनीत के व्यापक शैक्षणिक सामग्री संग्रह का […]

You May Like

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर, सुरक्षा हालातों का लिया जायजा....|....सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी 'जय हिंद सभा'....|....ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया....|....रायगढ़ में हाथी का कहर, गजराज के हमले से बुजुर्ग की मौत; ग्रामीणों में दहशत....|....देह व्यापार का गोरखधंधा: चुपके से आती थीं महिलाएं, मकान में चल रहा था गंदा खेल; ऐसे सामने आई काली सच्चाई....|....त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर; इलाके में घेराबंदी....|....सुप्रीम कोर्ट की ओर से समयसीमा तय किए जाने पर राष्ट्रपति ने उठाए सवाल, कहा- संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं....|....लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल....|....यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग मानवता के हक में हो : प्रो. कुमुद शर्मा....|....सिनेपोलिस ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई; पटना में नया प्रीमियम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया