सीएम बोले- सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को रोकने तंत्र करें मजबूत, आदतन अपराधियों पर लगाएं एनएसए

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

जयपुर 12 मई 2022। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में कहीं भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। तनाव की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण किया गया है। आज देशभर में तनाव और अशांति का माहौल है। रामनवमी पर सात राज्यों में समान पैटर्न पर दंगे हुए। जिनके पीछे की गहरी साजिश की केंद्रीय स्तर पर जांच कराने के लिए मैंने गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया है।

यह बातें मुख्यमंत्री गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, हाल की में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें। प्रत्येक घटना की बिना किसी भेदभाव के गहराई से जांच की जाए। कानून व्यवस्था बनाने रखने और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए शांति समिति, सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखियों का प्रभावी उपयोग करें। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे का उपयोग कर निगरानी तंत्र को और मजबूत करें।  

सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला अधिकारी अधिकारियों के साथ मौके निरीक्षण करें, ताकि छोटी घटनाओं को और अधिक भड़कने से रोका जा सके। आदतन अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। जरूरत पड़ने पर एनएसए, राजपासा और गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा हो। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाहों के बारे में लोगों को तत्काल सही जानकारी से अवगत कराना चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करें। 

ऑपरेशन शिकंजा के तहत हो रही कार्रवाई
बैठक में अफसरों ने सीएम गहलोत को बताया, चार मई से पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ ‘ऑपरेशन शिकंजा’ शुरू किया है। इसके तहत अब तक 218 अपराधियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही 1100 से अधिक बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अभियान के तहत पूर्व में वांछित, सांप्रदायिक घटनाओं में लिप्त और सोशल मीडिया पर सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है फिल्म "माया"

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 12 मई 2022। अक्सर कहा जाता है कि सब मोह माया है। फ़िल्मी दुनिया को भी मायानगरी कहा जाता है। अब “माया” के नाम से निर्देशक बी एस अली फ़िल्म बना रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुम्बई के मनीषा बंगला में की […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी