छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली सफलता: दंतेवाड़ा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 11 अन्य ने किया आत्मसमर्पण 

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

दंतेवाड़ा 29 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 11 अन्य ने आत्मसमर्पण किया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बुधवार को बताया, मलंगीर एरिया कमेटी से जुड़े नक्सलियों ने मारे गए साथियों के लिए मनाए जा रहे ‘शहीद सप्ताह’ के दौरान किरंदुल पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया, सरेंडर करने वाले नक्सलियों में प्रत्येक को 10,000 रुपये की सहायता दी गई और उन्हें सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत दूसरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जून 2020 में लोन वरातु (घर वापसी) पहल की शुरुआत के बाद से जिले में 397 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

बता दें कि पिछले सप्ताह भी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में वर्ष 2015 में विस्फोट करने वाले दो आरोपियों सहित चार नक्सलियों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि रायपुर से करीब 340 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा के किरंदुल पुलिस थाने में एक महिला समेत चारों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

दांतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि चारों आरोपियों में से भीमा मरकाम उर्फ पांडु (40) और ललिता तामो (27) ने 13 अप्रैल 2015 को चोलनार इलाके में पुलिस के वाहन में धमाका करके उड़ा दिया था जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। अन्य दो, मोटू मरकाम (40) और बामन रण कुंजाम (31) 2013 में एक मतदान दल पर हमले के साथ-साथ अन्य घटनाओं के लिए वांछित थे। उन्होंने कहा कि चारों ने आत्मसमर्पण कर दिया क्योंकि वे पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘लोन वरातु’ से प्रभावित थे। 

Leave a Reply

Next Post

हौसलों से उद्यम की असीम संभावनाएं खोल रही महिलाएं

शेयर करेएक महिला की सक्षमता से खुली बसनी में दर्जन भर उद्यमियों की सफलता की राह छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर, 29 जुलाई 2021। दुर्ग जिले के धमधा के रास्ते में लगे हुए बसनी गाँव की सड़क अब फलों और सब्जी की दुकान से गुलजार रहती है, गाँव की बाड़ी से उपजे […]

You May Like

वाईएसआरसीपी, टीडीपी और जनसेना भाजपा की बी टीम', आंध्र प्रदेश में विपक्ष पर भड़के राहुल गांधी....|....तरुण तहलियानी की मौजूदगी में अनन्‍या पांडे ने किया "तस्‍वा" का उद्घाटन....|....सोनू बग्गड़ को पहली पंजाबी फ़िल्म "ट्रेवल एजेंट" के लिए धर्मेंद्र ने दिया आशीर्वाद....|....झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में पोलिंग पार्टियों की हेलीकॉप्टर से रवानगी शुरू....|....बीजापुर में 12 नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया....|....करीना कपूर को मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का नोटिस; धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप....|....सीएम साय समेत मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने ओडिशा-झारखंड में डाला डेरा, कर रहे धुआंधार प्रचार....|....जगदलपुर की 14 सदस्यीय टीम पहुंची उत्तराखंड, चमोली में बर्फ से घिरे पहाड़ की चोटी पर फहराया तिरंगा....|....टाॅप बॉलीवुड अभिनेत्रयों को ब्रांड एंबेसडर बनाने वाले बिल्डर पर ED का एक्शन, 52 करोड़ की संपत्ति जब्त....|....चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद,आरसीबी-गुजरात भी दौड़ में बरकरार