वनडे विश्व कप 2023: 15 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच, जल्द जारी होगा शेड्यूल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 12 जून 2023। वनडे विश्व कप की शुरुआत में सिर्फ चार महीने का समय रह गया है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। 2015 और 2019 विश्व कप का शेड्यूल टूर्नामेंट शुरु होने से लगभग एक साल पहले जारी कर दिया गया था। हालांकि, इस बार विश्व के शेड्यूल के एलान में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने विश्व कप का शेड्यूल तय कर लिया है और इसे आईसीसी के पास भेज दिया है। आईसीसी ने यह शेड्यूल टूर्नामेंट में शामिल सभी देशों को भेज दिया है। सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति मिलने के बाद शेड्यूल औपचारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा। 

विश्व कप का आयोजन पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकती है। दोनों टीमें पिछली बार 2019 में लॉर्ड्स के मैदान में फाइनल खेली थीं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला इसी मैदान में 15 अक्तूबर को हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद में ही होने की संभावना है। 

भारत का संभावित शेड्यूल

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्तूबर, चेन्नई
  • भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्तूबर, दिल्ली
  • भारत बनाम पाक, 15 अक्तूबर, अहमदाबाद
  • भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्तूबर, पुणे
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्तूबर, धर्मशाला
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्तूबर, लखनऊ
  • भारत बनाम क्वालीफायर, 2 अक्तूबर, मुंबई
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 अक्तूबर, कोलकाता
  • भारत बनाम क्वालीफायर, 11 अक्तूबर, बेंगलुरु

पाकिस्तान का संभावित शेड्यूल

  • पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, 6 अक्तूबर, हैदराबाद
  • पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, 12 अक्तूबर, हैदराबाद
  • पाकिस्तान बनाम भारत, 15 अक्तूबर, हैदराबाद
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20 अक्तूबर, बेंगलुरु
  • पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, 23 अक्तूबर, चेन्नई
  • पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 27 अक्तूबर, चेन्नई

टूर्नामेंट के अन्य बड़े मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला 29 अक्तूबर को धर्मशाला में होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच चार नवंबर को अहमदाबाद में होगा। न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच एक नवंबर को पुणे में होगा।

10 टीमों के बीच 48 मैच होंगे
मुंबई के वानखेड़े को सेमीफाइनल मिलने की संभावना है। सभी टीमें नौ-नौ लीग मैच खेलेंगी। इससे ज्यादातर मैदानों को भारत का कम से कम एक मैच मिलेगा। विश्व कप में कुल मिलाकर 10 टीमों के बीच 48 मैच होंगे। मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। अंतिम दो स्थान के लिए जिम्बाब्वे में जून-जुलाई में एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें दो पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे को हिस्सा लेना है।

Leave a Reply

Next Post

फ़िल्म चिड़ियाखाना के हाथ लगी कामयाबी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   मुंबई 12 जून 2023। एक आम लड़के की खास कहानी और रगों में जोश भर देनेवाली फ़िल्म चिड़ियाखाना ,अपने दूसरे हफ्ते में भी विशेष रूप से मुंबई, दिल्ली, पटना और मुजफ्फरपुर जैसे केंद्रों से सकारात्मक रिपोर्ट और दर्शकों की मजबूत प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।ऐसे […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए