बदलते मौसम में सर्दी-खांसी से छुटकारा पाने के घरेलु नुस्खे

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

बदलते मौसम में बड़े से लेकर बच्चे तक जुकाम खांसी से परेशान रहते है। ठण्ड के आते ही खांसी की आवाज घरों से आने लगती है। छोटे बच्चों को खासी-जुकाम सबसे जल्दी होते है,जिसकी वजह से बच्चे बहुत परेशान रहते है लेकिन भारत में हर दिक्कत के लिए लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते। घर की बड़ी दादी माँ अपने कुछ घरेलु उपचारों से भी खांसी जुकाम को खत्म करने में सफल होती हैं। आज हम दादी माँ के कुछ ऐसे ही घरेलु उपचार आपके लिए लेकर आए हैं।

सर्दी-खांसी को दूर भगान के घरेलू नुस्खे –

शहद, नींबू और इलायची शहद, नींबू और इलायची का मिश्रण बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चुटकी पीसी हुई इलायची मिलाकर उसमें 3 से 4 बूंदें निम्बू डालकर इनका सिरप बना लें। इस मिश्रण को दिन में 2 बार पिए।

गर्म पानी- जुकाम में अक्सर गले में कफ जमने लगता है जिसकी वजह से खांसी ज्यादा आती है, गले में जमे हुए कफ से छुटकारा पाने के लिए रोजाना गर्म पानी पिए। गर्म पानी पीने से कफ गले से निकल जाता है और खासी से राहत मिलती है।

आंवला- आंवला में विटामिन-सी पाया जाता है और आंवला में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जो बिमारियों से छुटकारा देने में सही साबित होता है और शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

लहसुन-  लहसुन में ऐसे पार्टिकल पाए जाते हैं जो शरीर में बिमारियों को कम करते है। एक बर्तन में घी डालें और लहसुन को डालकर भून लें फिर गर्मा-गर्म लहसुन को खा लें। लहसुन स्वास्थ्य के लिए बेहद ही असरदार होता है।

हल्दी वाला दूध- हल्दी वाला दूध एक ऐसी दवा है जो अधिकतर हर बीमारी का इलाज होता है। हल्दी वाला दूध जुकाम और खांसी को ठीक करने में काफी फायदेमंद होता है क्योंकि हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो शरीर में बीमारी के कीटाणु को खत्म करने में मदद करता है।

अदरक और नमकखांसी और जुकाम से अक्सर लोगों को गले में भी दर्द होने लगता है जिसकी वजह से खाने और पीने में काफी तकलीफ होती है, उसके लिए एक गिलास में गर्म पानी लें और उसमें अदरक का रस और नमक को मिलकर कर दिन में 2 बार पिए।

अनार- अनार और उसका रस खांसी और जुकाम को राहत देता है, लेकिन जल्दी ठीक करने में लिए उसमें जरा-सा पिपली पाउडर और अदरक को अच्छे से मिला कर पिए।

सरसों का तेल और अजवाइन- सर्दी और खांसी से छुटकारा पाने के लिए एक कप में सरसों के तेल और अजवाइन को डाल कर गैस में रख दें और तेल को  गर्म होने के बाद इस मिश्रण से छाती की मालिश करें। गर्म सरसों के तेल और अजवाइन की मालिश से जुकाम और खांसी में जल्दी आराम मिलता है।

शहद और ब्रैंडी- खांसी और जुकाम को कम करने के लिए ब्रैंडी शुरूआत से ही असरदार होती है। ऐसे ही ब्रैंडी को शहद में मिला कर सुबह-शाम पीने से खांसी-जुकाम में जल्दी राहत मिलती है।

अलसी- अलसी के बीजों को फ्लेक्स सीड भी कहते है, इन सीड को गर्म पानी में डाल दें, अलसी के बीज को बड़े होने के बाद निम्बू के रस और शहद में मिलाकर इस को रोजाना जुकाम और खांसी में पिए।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेत्त्व में हो रहा अनुसूचित जनजाति समाज का विकास : डॉ शिवकुमार डहरिया

शेयर करे नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर का किया उद्घाटन छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           रायपुर 01 दिसंबर 2020। नगरीय प्रशासन एवं विकास और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासी समाज का निरन्तर विकास हो रहा है। […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी