छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 01 मई 2022। आईपीएल 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह गुजरात की इस सीजन में नौ मैचों में आठवीं जीत रही। वहीं, बैंगलोर की यह 10 में से पांचवीं हार रही।
इस मैच में विराट कोहली ने सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 53 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। वहीं, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 33 रन की आक्रामक पारी खेली। हालांकि, इनकी पारियों पर राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने पानी फेर दिया। दोनों ने 40 गेंदों पर 79 रन की नाबाद साझेदारी कर गुजरात को जीत दिलाई।
दोनों कप्तानों का प्रदर्शन
बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पूरी तरह से फ्लॉप रहे। बल्लेबाजी में शून्य पर आउट होने के बाद कप्तानी में भी वह औसत दिखे। डुप्लेसिस के नहीं चलने की वजह से बैंगलोर 20 से 30 रन कम बना सकी। डुप्लेसिस को प्रदीप सांगवान ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया। वहीं, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में भी गेंदबाजी नहीं की। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यह हार्दिक का 100वां आईपीएल मैच था और इसमें भी वह कुछ खास नहीं कर सके। हार्दिक पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज अहमद ने महिपाल लोमरोर के हाथों कैच कराया।