पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, छह लोगों को किया था अगवा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कोंडागांव 05 मार्च 2023। कोंडागांव जिले के पुगारपाल थाना इलाके के तुमड़ीपारा खासपारा गांव में रहने वाले छह ग्रामीणों को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। चार ग्रामीणों को छोड़ दिया। दो ग्रामीणों को नक्सली अपने साथ जंगल ले गए, यहां से एक ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला, लेकिन नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुगारपाल थाना प्रभारी रामजी तारम के अनुसार, शनिवार की शाम को थाना से करीब छह किमी दूर तुमड़ीपाल खासपारा में जात्रा चल रहा था, जिसमें गांव के लोग शामिल होने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान करीब पांच बजे वर्दीधारी नक्सली जात्रा में पहुंचे। 

नक्सलियों के पास हथियार थे। नक्सली मौके से बारहमासी नाग, सोनार यादव, गणेश के अलावा अन्य तीन लोगों को अपने साथ जंगल में ले गए, जहां से चार लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि नक्सली अपने साथ सोनार और बारहमासी को जंगल की तरफ ले गए, लेकिन सोनार नक्सलियों को चकमा देकर वहां से भाग निकला।  नक्सली बारहमासी को अपने साथ ले गए, रात करीब एक बजे ग्रामीण को डंडे से पिटाई करने के साथ ही गला दबाकर हत्या कर दी। रात को ही नक्सलियों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को परिजनों को सौंप दिया। 

कुछ पर्चा भी दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को दे दी। पुलिस का कहना है की नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की है, इस बात की जांच की जा रही है। कुछ लोगों का कहना था कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीण को पुलिस मुखबिर माना जा रहा था, जिसके चलते शायद ग्रामीण की हत्या की गई है। इस घटना के बाद से गांव और परिवार में दहशत है।

Leave a Reply

Next Post

भाजपा प्रधानमंत्री आवास पर झूठ की राजनीति कर रही : कांग्रेस

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 04 मार्च 2023। प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा झूठ बोलकर भ्रम फैला रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता राज्य में प्रधानमंत्री आवास को लेकर अलग-अलग आंकड़े बताकर फर्जीगिरी की राजनीति कर रही है। राज्य में ग्रामीण और […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ