‘साल के पहले इवेंट में पहला स्थान’, प्रधानमंत्री मोदी ने दोहा में सोना जीतने वाले नीरज चोपड़ा को दी बधाई

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 06 मई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में खेले गए वांडा डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की तारीफ की है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की तारीफ में कुछ शब्द लिखे। नीरज ने इस इवेंट में 88.67 मीटर के फर्स्ट अटेम्प्ट के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। पीएम ने लिखा- साल का पहला इवेंट और पहला स्थान! 88.67 मीटर की वर्ल्ड लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में चमके। उन्हें बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उनकी सराहना की। अनुराग ठाकुर ने एक ट्वीट में कहा- नीरज चोपड़ा जीत गए! दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर के थ्रो के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वह गौरव घर लाए। एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। इस शानदार जीत के लिए नीरज को बधाई!

नीरज चोपड़ा ने चोट से उबरने के बाद अपनी छाप छोड़ने में समय बर्बाद नहीं किया और उन्होंने दोहा डायमंड लीग 2023 का खिताब अपने नाम किया। चोट के कारण नीरज कुछ समय तक एक्शन दूर रहे थे, लेकिन इस साल अपने पहले टूर्नामेंट में उन्होंने वहीं से शुरुआत की जहां पर उन्होंने पिछला सीजन खत्म किया था। नीरज का पहला थ्रो 88.67  मीटर का था जिससे उन्होंने नए सीजन की बेहतरीन शुरुआत की। उनका पहला थ्रो उनके लिए जीत पक्की करने के लिए काफी था, लेकिन उन्होंने फिर भी खुद को बेहतर करने की कोशिश की।

उनके पहले थ्रो के बाद साफ दिख रहा था कि नीरज अच्छी शुरुआत करने के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं। वह पहले प्रयास के बाद चार्ट में टॉप पर थे। नीरज का दूसरा थ्रो 86.04 मीटर की दूरी का रहा। अपने पहले अटेम्प्ट से ही नीरज टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज्च के 88.63 मीटर के अटेम्प्ट और विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के 85.88 मीटर के अटेम्प्ट से ऊपर थे। नीरज के पास जैकब से केवल चार सेंटीमीटर की बढ़त थी।

अपने तीसरे प्रयास में नीरज ने 85.47 मीटर थ्रो किया। उन्होंने अपने पहले प्रयास से बढ़त बनाए रखी। नीरज ने अपने चौथे प्रयास में फाउल किया। पांचवें अटेम्प्ट में उन्होंने 84.37 मीटर की दूरी को छुआ। अंत में नीरज ने अपने पहले प्रयास में तय की गई दूरी से जीत हासिल की। हालांकि, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 90 मीटर के निशान को पार करने से चूक गए।

Leave a Reply

Next Post

महामाया एयरपोर्ट के रनवे को देखकर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, कहां सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यहां पर्यटन को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर/अम्बिकापुर 06 मई 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने रनवे देखा और गुणवत्तायुक्त कार्य तय समय पर पूरा होने अधिकारियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरगुजा में महामाया एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए लंबे […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान