लोकसभा अध्यक्ष: ओम बिरला को फिर से मिल सकती है जिम्मेदारी; राहुल बोले- विपक्ष इस शर्त पर समर्थन देने को तैयार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 25 जून 2024। 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले ओम बिरला को एक बार फिर से यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दरअसल, कोटा के सांसद ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जाने लगी कि उन्हें लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए मैदान में उतारा जा सकता है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने हमसे समर्थन मांगा है। हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए हम सरकार के साथ है, लेकिन हमारी शर्त है कि उपाध्यक्ष विपक्ष से होना चाहिए। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगा। 

अगर ऐसा होता है तो परंपरा के मुताबिक 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने मांग की है कि उपाध्यक्ष चुनने में उनकी राय का ध्यान रखा जाए।

राजनाथ सिंह ने की विपक्षी नेताओं से बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की और इस मुद्दे पर विपक्ष का समर्थन मांगा। हालांकि, इस दौरान उपाध्यक्ष पद की विपक्ष की मांग पर कोई आश्वासन नहीं दिया गया। पिछले कार्यकाल में लोकसभा में कोई भी उपाध्यक्ष नहीं था। खरगे के अलावा राजनाथ सिंह ने आम सहमति बनाने के प्रयासों के तहत द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात की।

राहुल बोले- विपक्ष को उप-अध्यक्ष का पद दिया जाए
वहीं, राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अगर विपक्ष विपक्ष को उप-अध्यक्ष का पद देता है तो विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष की पसंद पर सरकार का समर्थन करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने विपक्ष की उप-अध्यक्ष पद की मांग पर उनसे अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

Next Post

तीन दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके, पहले अफगानिस्तान-भारत से हारे, अब टूर्नामेंट से हुए बाहर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 25 जून 2024। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बांग्लादेश की टीम पर टिकी थीं। कम स्कोर वाले इस मैच में एक वक्त […]

You May Like

"हमें जेल से निकले केवल 2 दिन हुए, अभी से ही विपक्ष के लोगों में खलबली मच गई है", भोगनाडीह में विपक्ष पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन....|....यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक मासूम की मौत, 30 से अधिक घायल, मची चीख-पुकार....|....हेमंत सोरेन के बयान पर बिफरे मुख्यमंत्री साय, कहा- आदिवासी समाज का न करें अपमान…....|....पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन, आपातकाल पर फिर कांग्रेस को घेरा....|....सीएम विष्णुदेव साय मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल....|....मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले, 1 जुलाई को ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की राशि....|....'बहुत आभारी हूं...', अनुष्का शर्मा ने टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा....|....दंतैल हाथियों का आतंक, दो मकानों को पहुंचाया नुकसान; इलाके में 15 से अधिक हाथी, दहशत में ग्रामीण....|....‘2024 इलेक्शन, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव’, मोदी 3.0 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की बड़ी बातें....|....2022 में चोट के चलते नहीं खेले बुमराह, अब वापसी कर अपने दम पर भारत को बनाया विश्व चैंपियन