ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2024 में यूपीएल को कृषि-रसायन क्षेत्र में अनुसंधान के लिए भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर में शीर्ष पीसीटी पेटेंट आवेदक के रूप में दी गई मान्यता

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

मुंबई, 29 अक्टूबर 2024। वहनीय कृषि समाधानों की वैश्विक प्रदाता, यूपीएल लिमिटेड को कृषि-रसायन अनुसंधान (एग्रोकेमिकल रिसर्च) के लिए भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) क्लस्टर में शीर्ष पेटेंट सहयोग संधि (पीसीटी) आवेदक के रूप में मान्यता दी गई है। यह मान्यता ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 से मिली है, जो सालाना स्तर पर दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को उनकी नवोन्मेष (इनोवेशन) क्षमता के आधार पर रैंकिंग प्रदान करता है। इसमें प्रमुख क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी हब की पहचान कर इनका मूल्यांकन किया जाता है। यूपीएल के ग्लोबल आईपी हेड, डॉ. विशाल सोधा ने इस उपलब्धि पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “हमें भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिक क्लस्टरों में कृषि रसायन अनुसंधान के लिए शीर्ष पीसीटी आवेदक के रूप में मान्यता मिलने पर गर्व है। यूपीएल में, हमारा मानना है कि कृषि की बड़ी से बड़ी चुनौतियों का समाधान नवोन्मेष के ज़रिये किया जा सकता है, और यह मान्यता प्रभावी, वहनीय समाधान प्रदान करने के हमारे संकल्प को और दृढ़ करती है।”

उन्होंने कहा, “हम समर्पित वैज्ञानिक समुदाय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने नवोन्मेष को आगे बढ़ाने और आधुनिक कृषि की चुनौतियों से निपटने वाले समाधान विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए। हम मज़बूत पेटेंट संरक्षण के ज़रिये इन नवोन्मेष की सुरक्षा में अमूल्य भूमिका निभाने के लिए अपनी बौद्धिक संपदा (आईपी) टीम के समर्थन के भी आभारी हैं।” ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2024 ने चार भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर- बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई और मुंबई की पहचान की है, जो दुनिया के शीर्ष 100 क्लस्टर में शामिल हैं। यह 133 अर्थव्यवस्थाओं का मूल्यांकन करता है, जिसके तहत समृद्ध आविष्कारक और वैज्ञानिक परितंत्र वाले क्षेत्रों को उजागर किया जाता है। यह सूचकांक अनुसंधान एवं विकास प्रयासों, प्रौद्योगिकी अपनाने की दरों, प्रौद्योगिकी उत्पादन, फाइल किए गए पेटेंट और देश के आर्थिक संदर्भ सहित कई मापदंडों पर आधारित है। यह मान्यता, यूपीएल की नवोन्मेष, किसानों को सशक्त बनाने और वहनीय कृषि को आगे बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

वैश्विक नवोन्मेष के लिहाज़ से भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 2013 में भारत 66वें स्थान पर था जो  2024 में 39वें स्थान पर आ गया। जीआईआई ने यह भी रेखांकित किया कि भारत, मॉल्दोवा गणराज्य और वियतनाम, लगातार 14वें वर्ष यह गौरव प्राप्त करते हुए, नवोन्मेष के लिहाज़ से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले (ओवर परफॉर्मर) देशों में शामिल हैं। भारत की ओर से पीसीटी आवेदन में 44.6% की वृद्धि, वैश्विक स्तर पर नवोन्मेष में देश के बढ़ते नेतृत्व को रेखांकित करती है।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गयी है

शेयर करेआकाश शर्मा के नामांकन के खिलाफ अनर्गल आपत्ति लगाया था छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 29 अक्टूबर 2024। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आकाश शर्मा के नाम निर्देशन पत्र पर भाजपा ने […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर