‘आंबेडकर का अपमान छिपा नहीं सकती कांग्रेस’, शाह पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का पलटवार

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 18 दिसंबर 2024। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्ष के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमले करते हुए कहा कि कांग्रेस आंबेडकर का अपमान छिपा नहीं सकती। बाबासाहेब के लिए हमारा सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने ‘एक्स’ एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ‘अगर कांग्रेस और उसका बेकार हो चुका तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई सालों के कुकर्मों खासकर डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी-एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।’

पीएम मोदी ने कांग्रेस के पापों की सूची गिनाई
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘डॉ. आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची में शामिल हैं- उन्हें एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनावों में हराना। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार करना। संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर को गौरवपूर्ण स्थान न देना।’

‘एससी और एसटी के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी-एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में ही हुए हैं। वे सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया।

नाटकबाजी का आरोप लगाया
पीएम मोदी ने लिखा, ‘संसद में गृह मंत्री ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी-एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। कांग्रेस इससे स्पष्ट रूप से आहत और स्तब्ध हैं। यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी कर रहे हैं। दुख की बात है। लोग सच्चाई जानते हैं।’

सरकार के काम गिनाए
उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की वजह से ही हम आज जो हैं, वह हैं। हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में बाबासाहेब के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है। कोई भी क्षेत्र लें- चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी-एसटी अधिनियम को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ… इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है। हमारी सरकार ने डॉ. आंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों पंचतीर्थ को विकसित करने के लिए काम किया है। दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया।

‘जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सर्वोपरि’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. आंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सर्वोपरि है।

कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए तथा देश से माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों ने इस विषय को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और संसद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि शाह की टिप्पणी का यह मतलब था कि बाबासाहेब का नाम लेना भी गुनाह है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कल राज्यसभा में जब बाबासाहेब आंबेडकर का नाम लेकर बयान दिया, तब मैंने हाथ उठाकर बोलने की इजाजत मांगी थी। लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। उस समय हम सब सहयोग की भावना से चुपचाप बैठे रहे, क्योंकि हम संविधान पर चर्चा कर रहे थे।

Leave a Reply

Next Post

'रोहित टीम की कप्तानी छोड़ देंगे अगर...', सुनील गावस्कर का भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा दावा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 18 दिसंबर 2024। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है। गावस्कर का कहना है कि रोहित की खराब फॉर्म अगर जारी रही तो वह टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। भारतीय कप्तान रोहित पिछले कुछ […]

You May Like

"बिहार में भाजपा नेतृत्वविहीन", प्रशांत किशोर ने कहा- गांवों में 10 फीसदी लोग भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को नहीं पहचानते....|....शिवपाल यादव की रडार पर भाजपा, कहा- केंद्र सरकार अल्पमत में हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है, कानून व्यवस्था जीरो है....|....झारखंड सरकार ने केंद्र के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई, 1.36 लाख करोड़ रुपये हैं बकाया....|....छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से मिली थोड़ी राहत, बस्तर संभाग में बारिश के आसार....|....धान खरीदी केंद्र में चोरी, 80 बोरियां उठा ले गए चोर; पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार....|....'रोहित टीम की कप्तानी छोड़ देंगे अगर...', सुनील गावस्कर का भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा दावा....|....'आंबेडकर का अपमान छिपा नहीं सकती कांग्रेस', शाह पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का पलटवार....|....कठुआ में दर्दनाक हादसा... दम घुटने से छह लोगों की मौत, चार बेसुध; मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी भी शामिल....|....राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार; व्यापार घाटे के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने को लेकर घेरा....|....लोकप्रिय जन नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस पर बेलतरा बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में हुए सैकड़ो स्थान पर आयोजन