‘रोहित टीम की कप्तानी छोड़ देंगे अगर…’, सुनील गावस्कर का भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा दावा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 18 दिसंबर 2024। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है। गावस्कर का कहना है कि रोहित की खराब फॉर्म अगर जारी रही तो वह टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। भारतीय कप्तान रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस कारण उन्हें प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रोहित पिछले दो टेस्ट मैचों से ओपनिंग की जगह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं, लेकिन इस स्थान पर खेलने का फायदा भी उन्हें अब तक नहीं मिला है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर के पिछले दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में विफल रहे हैं। गावस्कर का मानना है कि रोहित उनकी कप्तानी को लेकर चयन समिति के फैसले का इंतजार नहीं करेंगे और अगले कुछ मैचों में उनकी फॉर्म इसी तरह रही तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। 

गावस्कर ने एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि रोहित अगले कुछ मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन सीरीज के अंत में अगर वह रन नहीं बना पाए तो मुझे ऐसा लग रहा है कि रोहित कुछ फैसला करेंगे। वह बहुत कर्तव्यनिष्ठ क्रिकेटर हैं और टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे। रोहित ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट की गहराई से चिंता करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर वह अगले कुछ मैचों में रन नहीं बना पाए तो कप्तानी छोड़ देंगे।  

छह साल बाद मध्यक्रम पर उतरे 
रोहित ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एडिलेड टेस्ट से जुड़े थे और उन्होंने ओपनिंग के बजाए छठे नंबर पर खेलने का फैसला किया। छह साल में पहली बार था जब रोहित मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। रोहित एडिलेड टेस्ट में 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। रोहित जब क्रीज पर उतरे उस समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 44 रन था। तीसरे दिन बारिश के कारण रोहित को ज्यादा देर क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं मिला। चौथे दिन मंगलवार को भारतीय कप्तान ने 10 गेंदों का सामना किया और वह 10 रन बनाकर आउट हुए थे। 

इस साल अच्छा नहीं रहा रोहित का प्रदर्शन 
रोहित का इस साल टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 24 पारियों में 26.39 के औसत से 607 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे। 

क्या संन्यास लेने वाले हैं रोहित?
रोहित आउट होने के बाद जिस तरह ग्लव्स हाथ में लेकर पवेलियन की ओर बढ़े, उससे उनके टेस्ट से संन्यास लेने की चर्चा ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया था। रोहित ने इसी साल टी20 विश्व कप कप में खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। रोहित का लाल गेंद के प्रारूप में पिछले कुछ समय से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

Leave a Reply

Next Post

धान खरीदी केंद्र में चोरी, 80 बोरियां उठा ले गए चोर; पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर दुर्ग 18 दिसंबर 2024। दुर्ग धमधा थाना क्षेत्र में एक सेवा सहकारी समिति केंद्र से धान चोरी का मामला सामने आया है। चोर धान खरीदी केंद्र से 80 बोरियां धान की चोरी कर लिए गए। धान चोरी को शिकायत के बाद पुलिस ने धान खरीदी केंद्र […]

You May Like

"बिहार में भाजपा नेतृत्वविहीन", प्रशांत किशोर ने कहा- गांवों में 10 फीसदी लोग भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को नहीं पहचानते....|....शिवपाल यादव की रडार पर भाजपा, कहा- केंद्र सरकार अल्पमत में हैं, प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है, कानून व्यवस्था जीरो है....|....झारखंड सरकार ने केंद्र के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई, 1.36 लाख करोड़ रुपये हैं बकाया....|....छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से मिली थोड़ी राहत, बस्तर संभाग में बारिश के आसार....|....धान खरीदी केंद्र में चोरी, 80 बोरियां उठा ले गए चोर; पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार....|....'रोहित टीम की कप्तानी छोड़ देंगे अगर...', सुनील गावस्कर का भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा दावा....|....'आंबेडकर का अपमान छिपा नहीं सकती कांग्रेस', शाह पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का पलटवार....|....कठुआ में दर्दनाक हादसा... दम घुटने से छह लोगों की मौत, चार बेसुध; मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी भी शामिल....|....राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार; व्यापार घाटे के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने को लेकर घेरा....|....लोकप्रिय जन नेता त्रिलोक श्रीवास का जन्म दिवस पर बेलतरा बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में हुए सैकड़ो स्थान पर आयोजन