विधानसभा में यूसीसी और वन संरक्षण अधिनियम का विरोध, सीएम बोले- अपने समझौते का अपमान नहीं करेगा देश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 सितम्बर 2023। नगालैंड विधानसभा ने सोमवार को प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और वन संरक्षण (संशोधन) अधिनियम के कार्यान्वयन का विरोध किया और 16-सूत्री समझौते और अनुच्छेद 371 ए के तहत सुरक्षा की मांग की। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), भाजपा, राकांपा, एनपीपी, लोजपा (राम विलास), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), आरपीआई (अठावले), जदयू और निर्दलीय सहित सभी दलों ने मानसून सत्र के पहले दिन इन मुद्दों पर चर्चा की। एनपीएफ विधायक कुझोलुजो नीनू ने कहा कि नगाओं को अनुच्छेद 371ए के तहत विशेष संरक्षण प्राप्त है और इसलिए समान नागरिक संहिता और वन संरक्षण संशोधन कानून पर चर्चा करने की जरूरत है। “अनुच्छेद 371 ए स्पष्ट रूप से कहता है कि संसद का कोई भी अधिनियम नागालैंड राज्य पर नगाओं की धार्मिक या सामाजिक प्रथाओं, इसके प्रथागत कानूनों और प्रक्रिया, नगा प्रथागत कानूनों के अनुसार निर्णयों से जुड़े नागरिक और आपराधिक न्याय के प्रशासन और भूमि और उसके संसाधनों के स्वामित्व और हस्तांतरण के संबंध में लागू नहीं होगा, जब तक कि राज्य विधानसभा ऐसा निर्णय नहीं लेती है।” उन्होंने कहा और प्रस्ताव दिया कि सदन यूसीसी और वन अधिनियम को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव पारित करे।

नगाओं के हित में बने संवैधानिक प्रावधानों की नहीं होगी अनदेखी

नगालैंड भाजपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने आश्वासन दिया कि वे दोनों मुद्दों पर विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव के साथ खड़े होंगे। राकांपा विधायक दल के उपनेता पी लोंगन और एनपीपी विधायक दल के नेता नुकलुतोशी लोंगकुमेर ने भी कहा कि दोनों कानून नगालैंड में लागू नहीं हो सकते। दोनों चर्चाओं पर समापन टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि नागालैंड एकमात्र राज्य है जो एक राजनीतिक समझौते-16 सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर करने और भारत के संविधान में अनुच्छेद 371ए को शामिल करने के साथ भारतीय संघ में शामिल हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र अपने ही समझौते का अपमान नहीं करेगा और न ही नगाओं के हित में बने संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी करेगा। रियो ने सदन को सूचित किया कि राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य को समान नागरिक संहिता से छूट देने के लिए 22वें विधि आयोग को एक प्रतिवेदन पहले ही सौंप दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। रियो ने हालांकि कहा कि राज्य सरकार केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की सहयोगी है, इसलिए वह केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों और फैसलों के खिलाफ नहीं जा सकती। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि सदन एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से अपील कर सकता है कि वह नगालैंड को यूसीसी और वन संरक्षण संशोधन अधिनियम के दायरे से ‘पूरी तरह छूट’ दे। इसके बाद, स्पीकर शेयरगैन लोंगकुमेर ने सूचित किया कि दोनों मुद्दों पर अलग-अलग प्रस्ताव मंगलवार को विचार के लिए लाए जाएंगे।

Leave a Reply

Next Post

शतकीय पारी के बाद बोले कोहली- मैं बहुत थका हुआ हूं, इंटरव्यू छोटा रखने के लिए कहने वाला था

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोलंबो 12 सितम्बर 2023। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया। कोहली ने वनडे में अपना 47वां शतक लगाने के साथ ही इस फॉर्मेट में सबसे कप पारियों में 13000 रन भी पूरे कर लिए। नाबाद 122 […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल