आगरा में मौजूद है 500 साल पुराना मुगलकालीन चमत्कारी हनुमान मंदिर लंगड़े की चौकी, नाम के पीछ है दिलचस्प कहानी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

आगरा 26 अगस्त 2022। आगरा वैसे तो ताजनगरी के तौर पर पूरी दुनिया में जाना जाता है क्योंकि यहां लोग ताजमहल का दीदार करने आते हैं जो दुनिया के सात अजूबों में से एक है। लेकिन आगरा में एक ऐसा दिव्य और चमत्कारी हनुमान मंदिर है जो करीब 500 सालों से मौजूद है। इस मंदिर को लंगड़े की चौकी के नाम से जाना जाता है। भगवान हनुमान का ये चमत्कारी मंदिर मुगलकालीन है। आगरा के सिविल लाइंस में मौजूद इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि ये मंदिर अकबर के काल से मौजूद है। उस वक्त अकबर की आगरा पर हुकूमत थी। 

मंदिर के पीछे की कहानी कुछ ऐसी है कि मंदिर के पास एक चौकी थी जिसमें एक लंगड़ा चौकीदार ड्यूटी दिया करता था। मंदिर के महंत गोपी उपाध्याय के मुताबिक वो लंगड़ा चौकीदार अक्सर ड्यूटी करते हुए मंदिर में रामकथा सुनाने आ जाया करता था। बार-बार ड्यूटी छोड़कर राम कथा करने की वजह से सिपाहियों ने कोतवाल से उसकी शिकायत कर दी। कोतवाल जब जांच के लिए आए तो देखा कि लंगड़ा सिपाही सचमुच राम कहानी सुना रहा था। लेकिन जब वो चौकी पर पहुंचे तो लंगड़ा सिपाही ड्यूटी पर भी मौजूद था।

कोतवाल इस रहस्य को समझ नहीं पाए और सिपाही को बुलाकर पूछा कि तुम एक ही समय पर दो जगह कैसे होते हो? इसपर लंगड़े सिपाही ने कहा कि मैं तो राम कहानी ही सुनाता हूं, मेरी जगह बजरंग बली ड्यूटी करते हैं। लंगड़े सिपाही की बात सुन कोतवाल को बड़ा आश्यर्च हुआ और इस तरह इस मंदिर का नाम लंगड़े की चौकी मंदिर पड़ गया। इस मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार भक्तों की भारी भीड़ लगती है। कहते हैं कि इस मंदिर में मांगी हुई हर मन्नत पूरी होती है। भक्त हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाने यहां आते हैं। 

मंदिर में हर शनिवार को फूल बंगला फूलों से सजाया जाता है। इस फूल बंगले को सजाने को लिए भक्तों की वेटिंग होती है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी फूल बंगला सजाने के लिए भक्तों की वेटिंग रहती है। एक से दो महीने पहले ही अगले दो महीने की बुकिंग हो जाती है। मंदिर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। मंगलवार को 1 से 2:30 बजे तक मंदिर बंद रहता है, उस दौरान हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाता है।

Leave a Reply

Next Post

पोन्नियिन सेल्वन से ऐश्वर्या की फोटो वायरल, शाही अंदाज में दिखीं बच्चन परिवार की बहू

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 26 अगस्त 2022। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो गया है. इस फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. फैंस अब बेसब्री से फिल्म का […]

You May Like

यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून....|....अलविदा 'भारत कुमार' : पंचत्तवों में विलीन हुए मनोज कुमार',बड़े बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि....|....प्रदर्शन के दौरान व्यक्ति की मौत मामले में होगी जांच, प्रशासन ने तीन सदस्यीय पैनल गठित किया