आधुनिकतम उपकरणों के इस्तेमाल से देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने का एसईसीएल का पुरजोर प्रयास, नई टेक्नाॅलाॅजी पर एसईसीएल का 1457 करोड़ रूपये का निवेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

एसईसीएल में अपनाई जाएगी नवीनतम माईनिंग तकनीक

गेवरा खुली खदान, कुसमुण्डा खुली खदान एवं दीपका खुली खदान एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स हैं

गेवरा ओपनकास्ट माईन में ही 150 टन क्षमता के 84 डम्पर, 9 डोजर (850 एचपी), 16 क्यूबिक मीटर क्षमता के 4 इलेक्ट्रिक हाईड्रोलिक शावेल एवं 2 व्हील डोजर (460एचपी) को क्रय कर इस्तेमाल किया जाना है

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 25 अगस्त 2020। एसईसीएल अपने स्थापना से ही कोलइण्डिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादक सहायक कम्पनी रही है। वित्तीय वर्ष 2019. 20 में एसईसीएल ने 150.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर कोल इण्डिया के कुल उत्पादन में 25 प्रतिशत की भागीदारी दी।

कोयले की मांग प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में कोल इण्डिया लिमिटेड ने वर्ष 2023- 24 तक 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन का महात्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य के सम्पादन में एसईसीएल की महति भूमिका होगी। इस परिप्रेक्ष्य में एसईसीएल नयी माईनिंग टेक्नाॅलाॅजी को अपनाने पर जोर दे रही है। नयी मशीनों को खदानों में कोयला उत्पादन हेतु इस्तेमाल किए जाने हेतु वृहद योजना बनायी गयी है। इस योजना के तहत एसईसीएल में कई एचईएमएम खरीदे एवं खनन हेतु इस्तेमाल किए जाने हैं।

अकेले गेवरा ओपनकास्ट माईन में ही 150 टन क्षमता के 84 डम्पर, 9 डोजर (850 एचपी), 16 क्यूबिक मीटर क्षमता के 4 इलेक्ट्रिक हाईड्रोलिक शावेल एवं 2 व्हील डोजर (460एचपी) को क्रय कर इस्तेमाल किया जाना है। इनमें से 32 डम्पर, 2 शावेल, 9 डोजर (850 एचपी) एवं 2 व्हील डोजर (460 एचपी) माईन में प्राप्त हुए हैं। अन्य मशीनें इस तिमाही के अंत तक उपलब्ध होगी।

इसी प्रकार कुसमुण्डा ओपनकास्ट माईन में 5 सरफेस माईनर, 3 इलेक्ट्रिक हाईड्रोलिक शावेल (10.2 क्यूबिक मीटर), 10 फ्रंट एण्ड लोडर (10 क्यूबिक मीटर), 2 क्रालर डोजर (850 एचपी) एवं 1 व्हील डोजर (460 एचपी) को क्रय कर इस्तेमाल किया जाना है। इनमें से 1 सरफेर माईन, 6 फ्रंट एण्ड लोडर (10 क्यूबिक मीटर) एवं 1 व्हील डोजर जल्द उपलब्ध होंगे। अन्य सभी उपकरण कुसमुण्डा खदान में प्राप्त हो चुके हैं। इसके साथ ही दीपका ओपनकास्ट माईन में 2 इलेक्ट्रिक हाईड्रोलिक शावेल (10.2 क्यूबिक मीटर) प्राप्त हो चुके हैं।

गेवरा खुली खदान, कुसमुण्डा खुली खदान एवं दीपका खुली खदान एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स हैं तथा एसईसीएल के कुल उत्पादन में इन तीनों खदानों का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। उल्लेखित एचईएमएम के इस्तेमाल से अधिभार निष्कासन 138.52 मिलियन क्यूबिक मीटर (01.04.2020 तक) से बढ़ कर 166.42 मिलियन क्यूबिक मीटर (01.04.2021 तक) होगा। इस एचईएमएम खरीदी पर कुल लागत 1457 करोड़ रूपये (केपिटल एक्सपेंडीचर) है।

दिनांक 01.04.2020 को एसईसीएल के पास 438 डम्पर, 156 डोजर, 112 ड्रिल, 81 शावेल एवं 4 ड्रेगलाईन उपलब्ध थे। उपरोक्त एचईएमएम एसईसीएल के पास पूर्व में उपलब्ध मशीनों के अतिरिक्त हैं। कोल माईनिंग हेतु मानव एवं मशीन का योग्य समन्वय आवश्यक है। इस उद्धेश्य से हाल ही में दिनांक 13.08.2020 को एसईसीएल के वर्तमान श्रमशक्ति में से 317 कर्मियों का एचईएमएम आॅपरेटर के पद पर चयन किया गया। वे डम्पर, डोजर, ड्रिल, शाॅवेल, पे-ंउचयलोडर एवं क्रेन आॅपरेटर के पद पर विभिन्न माईनों में कार्य करेंगे।

वित्तीय वर्ष 2019-ं20 में रायगढ़ क्षेत्र में बिजारी खुली खदान एवं भटगांव क्षेत्र में जगन्नाथपुर खुली खदान को शुरू किया गया। इन माईनों का कोयला उत्पादन में महत्वपूर्ण सहयोग होगा। इसी दौरान खान सुरक्षा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनमें 23 नयी फायर टेण्डर, 15 हाईड्रोलिक लैडर एवं 5 रेस्क्यू वैन उपलब्ध कराना सम्मिलित है। साथ ही 10 भूमिगत खदानों में इन्वायरनमेंट टेलीमाॅनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।

खनन उद्योग के आधुनिकतम उपकरणों के इस्तेमाल से देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने का एसईसीएल पुरजोर प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Next Post

मांझी योजना: संस्थागत् प्रसव को बढ़ावा हेतु प्रशासन की पहल : दुपहिया वाहन से एक गर्भवती श्रीमती मंगलदई को प्रसव हेतु लाया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जगदलपुर 26 अगस्त 2020। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा माँझी योजना का संचालन किया जा रहा है मांझी योजना के तहत विकासखंड लोहण्डीगुड़ा अन्तगर्त ग्राम मारंेगा धनारुपारा से एक गर्भवती महिला श्रीमती मंगलदई को […]

You May Like

विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर बढ़ी तकरार, विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे टीएमसी विधायक....|....3 सौ 31 करोड़ की शासकीय गोचर भूमि 143.23 एकड़ का फर्जीवाड़ा....|....मुख्यमंत्री के जनदर्शन में बहनों की मुलाकात, महतारी वंदन योजना की तारीफ की....|....नगरीय निकायों और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने दिया जोर....|....सोनाक्षी की शादी के बाद पिता शत्रुध्न ने पोस्ट कर जाहिर की खुशी, कह दी बड़ी बात....|...."लोकसभा चुनाव में यदि सीएम नीतीश का साथ नहीं होता तो भाजपा जीरो पर हो जाती आउट", भाजपा नेता संजय पासवान का बड़ा बयान....|....एक्स कैलिबर राइफल लोड करते हुए जवान से चली गोली, जबड़े को फाड़ते हुए निकली बुलेट; अस्पताल में भर्ती....|....सेमीफाइनल के दबाव में बिखरा अफगानिस्तान, द. अफ्रीका की आसान जीत, पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में....|....10 साल बाद लोकसभा को मिला विपक्ष का नेता... जानिए अब राहुल गांधी के पास कौन से हैं अधिकार और शक्तियां....|....झारखंड में जल्द ही चंपई सोरेन कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नेताओं को मिल सकती है जगह