बिहार में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर, कहा आसान नहीं था जीवन का सफर

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

पटना 13 जुलाई 2024। बिहार में पहली बार तीन ट्रांसजेंडरों ने बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनने का गौरव प्राप्त किया है। मानवी मधु कश्यप एक ट्रांसवुमन हैं, जबकि रोहित झा और बंटी कुमार ट्रांसमैन हैं। तीनों ट्रांसजेंडर पटना के एक ही कोचिंग संस्थान के छात्र रहे हैं। भागलपुर की रहने वाली 23 वर्षीय मधु कश्यप ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि एक ट्रांसजेंडर के रूप में मेरी जीवन यात्रा आसान नहीं रही है क्योंकि मुझे अपनी लैंगिक पहचान के कारण बहुत सारे सार्वजनिक ताने सुनने पड़े और मेरे परिवार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। मुझे अपने ही गृह जिले में गुमनामी में रहना पड़ा। उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा और वे नौ साल तक पटना में रहीं और अपने घर नहीं गईं। दो साल पहले उन्हें एक सर्जरी भी करानी पड़ी और परीक्षा की तैयारी के कई महीने बर्बाद हो गए।

मुझे ट्रांसजेंडर होने पर कोई शर्म नहीं
सुश्री कश्यप ने कहा कि वह एक आई.ए.एस. अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन इसके बजाय उन्होंने पहले स्वतंत्र होने के लिए पुलिस की वर्दी पहनने के लिए यह परीक्षा पास की। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी पहचान पर खुश और गर्व महसूस करती हैं। मधु कश्यप ने कहा कि किसी को अपने लिंग के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए बल्कि ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब मैं पुलिस की वर्दी में अपने गांव जाकर सबको यह बताने की योजना बना रही हूं कि मुझे ट्रांसजेंडर होने पर कोई शर्म नहीं है। घर पर उनके परिवार में उनकी दो बहनें, एक भाई और उनकी मां हैं। उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं।

कोचिंग संस्थान में मुश्किल से मिला था दाखिला
वह बताती हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लेने में उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें एक ट्रांसजेंडर के रूप में दाखिला देने से साफ इनकार कर दिया गया था। गुरु रहमान से मिलने के बाद उन्हें और दो अन्य ट्रांसजेंडर को उनके कोचिंग संस्थान में दाखिला मिला। रहमान ने कहा कि मधु ने अपनी पढ़ाई और परीक्षा के लिए शारीरिक तैयारी के लिए बहुत मेहनत की और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। मैं अपने कोचिंग संस्थान से तीनों थर्ड जेंडर को परीक्षा में सफल होते देखकर बहुत खुश हूं।

Leave a Reply

Next Post

"बिहार के लिए जो भी संभव सहायता होगी वो केंद्र करेगी", विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बोले मांझी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर पटना 13 जुलाई 2024। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब नीति आयोग […]

You May Like

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया....|....टूटेगा 45 साल का रिकॉर्ड, साल 2024 में भारत के पास केवल तीन वनडे....|....बिलासपुर में दो ठग गिरफ्तार: एक रिटायर्ड शिक्षक को दिया झांसा, पुलिस ने ऐसी बनाई योजना; फंस गए दोनों ठग....|....भोपाल में बच्चों ने चंद्रयान लैंडर बनाकर किया वैज्ञानिक अनुभव, अब वैज्ञानिक देंगे मार्गदर्शन....|....रायपुर में बनेगा 'दिव्यांगजन पार्क': राज्य सरकार ने पांच एकड़ जमीन देने की घोषणा,राजनांदगांव में होगी ये सुविधा....|....जेल में बंद भाइयों की कलाइयां नहीं होगी सुनी, सभी जेलों में मनाया जाएगा रक्षा बंधन, बहनें बांधेंगी राखी....|....महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बंगाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला....|....बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: पिकअप और मैक्स गाड़ी में टक्कर, 10 लोगों की मौत....|....आज ही भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं पूर्व सीएम चंपई सोरेन, कई विधायकों के साथ रवाना हुए दिल्ली....|....'चुनावों की घोषणा केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की जीत', खरगे, राहुल-प्रियंका अगले माह शुरू करेंगे प्रचार