झारखंड: हजारीबाग में पुलिस हिरासत में नक्सली की मौत, एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

हजारीबाग 01 मई 2022। झारखंड के हजारीबाग जिले के एक पुलिस थाने के अंदर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एक सदस्य की हिरासत में मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के 32 वर्षीय सदस्य नंद किशोर महतो मंगलवार सुबह हजारीबाग के मुफस्सिल थाना के लॉकअप के शौचालय में फंदे से लटका पाया गया था। पीएलएफआई भाकपा (माओवादी) का ही एक अलग समूह है।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि 25 और 26 अप्रैल की मध्य रात्रि को पीएलएफआई का नक्सली नन्द किशोर महतो गिरफ्तार किया गया और उसे मुफस्सिल थाने में हिरासत में रखा गया था, जहां उसे सुबह हाजत के शौचालय में फांसी से लटकता पाया गया था । चौथे ने बताया कि मौत की सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रारंभिक जांच की और हाजत की अभिरक्षा में लगे एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मियों को कर्त्तव्य में लापरवाही के लिए बुधवार रात को ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की सीआईडी जांच भी शुरू कर दी गयी है, जबकि दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिन्हा ने मामले की न्यायिक जांच के लिए प्रथम श्रेणी के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम के निष्कर्षों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को भेजा जाएगा। रांची से आई सीआईडी की टीम भी अलग से जांच करेगी। टीम घटना स्थल का दौरा करेगी और एक एएसआई सहित निलंबित पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगी।

उन्होंने कहा कि महतो, जो पहले भाकपा (माओवादी) से जुड़ा था, हाल ही में जेल से बाहर आया था और पीएलएफआई में शामिल हुआ था। महतो पर हजारीबाग जिले के बड़कागांव और केरेदारी थाना क्षेत्रों में संचालित एनटीपीसी, ओएनजीसी और निर्माण कंपनियों से रंगदारी वसूलने का आरोप था। इसके लिए पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसने उसे 25 और 26 अप्रैल की दरम्यानी रात को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Next Post

विवाद: इफ्तार पार्टी में हिंदुओं को परोसा गया गोमांस, सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   ढाका 01 मई 2022। बांग्लादेश के सिलहट में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित एक बीफ पार्टी में हिंदुओं को गोमांस परोसा गया। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। विवाद वाली बात यह थी कि पार्टी के मेन्यू के मुताबिक, बीफ की जगह कोई दूसरी […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प