स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए नहीं होगी संसाधनों की कमी, राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो स्वास्थ्य संस्थाओं का संचालन
स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जिला अस्पताल सीएचसी, पीएचसी केंद्रों में सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
सभी विकासखंडों को 4 केंद्रों के उन्नयन का दिया गया लक्ष्य
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर, 29 दिसंबर 2024। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी विकासखंड में सीएचसी, पीएससी में आवश्यक सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली और स्वास्थ्य केंद्रों में उन्नयन के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए। सभी विकासखंडों को आगामी तीन माह में 4 स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन का लक्ष्य दिया गया। कलेक्टर ने कहा के स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। मंथन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने क्रमवार सभी बीएमओ से सीएचसी केंद्रों में व्याप्त समस्याओं और सुविधाओं के विस्तार के संबंध में आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली। सभी विकासखंडों के बीएमओ द्वारा केंद्रों में सुविधाओं के उन्नयन के लिए जरूरी संसाधनों के बारे में बताया गया और समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया। तखतपुर में सीएम की 50 बिस्तरों के अस्पताल उन्नयन की घोषणा और इस संबंध में जिला स्तर पर किए गए कार्यों की कलेक्टर ने जानकारी ली। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और आवश्यक संसाधनों के विषय में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता ने जानकारी दी। डॉ गुप्ता ने अस्पताल से डीएडिक्शन सेंटर अन्यत्र स्थानांतरित करने ,मॉड्यूलर ओटी, डॉयलिसिस के लिए अतिरिक्त वार्ड, आधुनिक डेंटल सेटअप, परिजन शेड की मांग सहित अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए कई मांगे रखी। टीबी की नोडल अधिकारी डॉ गायत्री बांधी ने टीबी जांच के लिए आधुनिक सेटअप की भी मांग रखी।
कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि शीघ्र ही सभी मांगों के विषय में प्रस्ताव बनाकर भेजें,ताकि शीघ्रता से इन सुविधाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराए जाने के इंतजाम किए जा सकें। बैठक में कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा संबंधी मांग भी रखी गई। बैठक में कलेक्टर ने 100 दिवसीय निक्षय निरामय योजना में अपेक्षाकृत कार्य को पूर्ण करने,जाँच , उपचार, एवं रिपोर्टिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। कुछ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की शिकायत पाए जाने पर कलेक्टर ने शो काज नोटिस जारी करने ,निलंबन और स्थानांतरण किए जाने के निर्देश सीएमचओ को दिए। कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी 2 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करना है ताकि सरकारी अस्पतालों में आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर सभी अपने व्यक्तिगत संकल्पों के साथ ही स्व प्रेरणा से अपने पेशेवर जीवन में भी लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने के प्रयास करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ.प्रमोद तिवारी, डॉ.अनिल श्रीवास्तव, डॉ. अनिल गुप्ता, डीपीएम पियुली मजूमदार ,सभी ब्लॉक के बीएमओ, बीपीएम, हॉस्पिटल कंसल्टेंट, विभिन्न कार्यक्रमों के सलाहकार मौजूद थे।