छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ के चलते काफी सुर्खियों में हैं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में अभिषेक का अब तक का सबसे शानदार अंदाज़ नजर आ रहा है। ट्रेलर के आते ही इसका सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
3 मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डायलॉग से कि इस देश में हम कुछ भी कर सकते हैं। नकली प्रोमोटर्स यूज कर सकते हैं, पुलिस को रिश्वत दे सकते हैं। मीडिया को धमका सकते है और कुछ भी कर सकते हैं। बस एक ही रूल है पकड़े नहीं जा सकते। जिसके बाद असली खेल शुरू होता है जिसमें अभिषेक बच्चन की नई जर्नी की शुरुआत होती है। बिना पैराशूट के तुम शेयर बाजार में इतनी बड़ी उड़ान कैसे भरोगे…जवाब- मैं इंडिया का पहला बिलेनियर बनकर दिखाउंगा। यही है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म बिग बुल की कहानी। ट्रेलर में स्टॉक मार्केट के गेम के बारे में दिखाया है। ट्रेलर काफी रोमांचक है। ट्रेलर के आते ही फैन्स में फिल्म को लेकर गजब का क्रेज दिख रहा है।
बता दें कि द बिग बुल फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर बेस्ड है। हर्षद मेहता का स्टॉक मार्केट में बड़ा नाम था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हाटस्टार पर 8 अप्रैल को रिलीज होगी।
इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा इलियाना डीक्रूज, सोहम शाह और निकिता दत्ता लीड रोल में हैं। अभिषेक ने साथ ही सुजॉय घोष की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें वे चित्रांगदा सिंह और अमर उपाध्याय के साथ नज़र आएंगे।