छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 09 अप्रैल 2023। रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर अभी से बहस तेज हो गई है. इन सबके बीच मिस्टर 360 का नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है और एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जो भविष्य में भारत का कप्तान किसी एक फॉर्मेट में बन सकता है. दरअसल, एबी ने आईपीएल में संजू सैमसन की कप्तानी को देखकर अपनी राय रखी और यह उम्मीद जताई है कि एक दिन संजू भारत के कप्तान किसी एक फॉर्मेट में जरूर बन सकते हैं. बता दें कि आईपीएल में सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में राजस्थान बेहतर परफॉर्मेंस कर रही है।
एबी ने कहा, ‘संजू सैमसन, हम सभी जानते हैं, एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, लेकिन उसकी कप्तानी कैसी है? मुझे लगता है कि पहली बात जो मेरे दिमाग में आती है वह है उसका संयम, शांत, तनावमुक्त रहते हुए कप्तानी करना, वह कूल है. वह कभी भी किसी चीज से परेशान नहीं दिखते, जो एक कप्तान के तौर पर बहुत अच्छा संकेत है. रणनीतिक रूप से मुझे लगता है कि वह काफी मजबूत हैं. मुझे लगता है कि वह अभी भी सुधार कर सकते हैं और समय के साथ सुधार होगा भी. क्योंकि उसके साथ जोस बटलर हैं जो इंग्लैंड की कप्तानी करते हैं. उसे जोस बटलर से सीखने के लिए बहुत कुछ मिल रहा है।
डिविलियर्स ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि उनमें एक शानदार कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं. कौन जानता है, शायद भारतीय टीम के किसी एक प्रारूप में वह कप्तान बन जाए, अगर वह लंबे समय तक राजस्थान का कप्तान बना रहा तो यकीनन वह आगे भारत की कप्तानी भी कर सकता है।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया औऱ 57 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान अब 3 मैच में 2 मैच जीतकर टॉप में पहुंच गया है. आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने 65 रन बनाए थे. वहीं, राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंद पर 60 रन और जोस बटलर ने 51 गेंद पर 79 रन की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई करने में सफल रहे थे. इस मैच में यशस्वी जायसवालl को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।