डार्क सर्कल्स क्यों होते हैं? इन चीज़ों का करें इस्तेमाल और हमेशा के लिए पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

डार्क सर्किल्स यानी आंखों के नीचे काले घेरे न सिर्फ आपकी खूबसूरती बल्कि पूरी पर्सनेलिटी पर असर डालते हैं। नींद न आने की वजह से आंखों में थकावट के साथ डार्क सर्कल होना सबसे बड़ी समस्या है। डार्क सर्कल्स की बजह से आकी सुंदरता न सिर्फ कुछ कम लगने लगती है बल्कि इससे आपकी आंखें भी सेहतमंद नहीं रहती। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं डार्क सर्कल क्यों होते हैं और इनसे मुक्ति पाने के नेचुरल उपाय- 

डार्क सर्कल्स क्यों होते हैं 

आंख के नीचे होने वाले काले घेरों की वजह जानने के लिए पहले आपको उनके रंग को पहचानना होगा। आपको बता दें कि अगर आंख के नीचे के इन घेरों का रंग थोड़ा नीला या हरा है, तो ये आपकी आंख के नीचे की स्किन के पतला पड़ जाने के कारण ऐसा है। आनुवंशिक कारणों से, आंखों के नीचे की स्किन पतली पड़ जाती है या पारदर्शी हो जाती है। स्किन के पारदर्शी होने की वजह से आंखों के नीचे की रक्तवाहिका नजर आने लगती हैं और इसकी वजह से आंखों के नीचे नीले या हरे रंग के घेरे दिखाई आने लगते हैं और इन्हें ही हम डार्क सर्कल कहते हैं।

हल्दी का मिक्सचर करेगा डार्क सर्कल 

इसके लिए 2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर पेस्ट बनाकर आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्कल्स पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। बेहतर नतीजों के लिए हल्दी के इस पेस्ट को हर दिन सोने से पहले लगाएं और फिर देखें डार्क सर्कल्स कैसे गायब हो जाएंगे।

दूध

दूध में मौजूद विटामिन-ए, बी6 और बी12 आपकी स्किन में नए सेल्स बनने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद सेलेनियम आपकी स्किन को सन डैमेज और फ्री रेडिक्लस के बुरे असर से बचाने में मदद करता है। इसके लिए दो कॉटन पैड्स को दूध में डुबोकर आंखों पर 10 मिनट के लिए रख लें। इसे हफ्ते में तीन बार करें और काले घेरों से आजादी पाएं।

घी

डार्क सर्कल ख़त्म करने के लिए घी का इस्तेमाल करें। ये एक नैचुरल मॉइश्चराइजर होता है, जो स्किन को नमी देने के साथ ही काले घेरों से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए बस कुछ महीनों तक हर रोज़ाना सोने से पहले घी से आंखों के नीचे मालिश करें। इसके लिए पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर पोछ लें। अब इस हिस्से पर घी को लगाकर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें और सुबह धो लें।

ग्रीन-टी

इसमें मौजूद टैनिन इन काले घेरों को ख़त्म करने में असरदार होता है। साथ ही इसमें एस्टिंजेन्ट मौजूद होता है, जो इन्हें ख़त्म करने में मदद करता है। इसके लिए आप सबसे पहले दो टीबैग्स लें और इसे पानी या कैमोमाइल ऑयल में डुबोकर थोड़ी देर फ्रिज में रख दें। जब ये ठंडे हो जाएं तो इसे निकालकर आंखों पर 10 मिनट के लिए रख दें। ऐसा हफ्ते में हर दूसरे दिन सोने से पहले करें। कुछ ही वक्त में डार्क सर्कल की परेशानी छूमंतर हो जाएगी।

ये नुस्खे भी आएंगे काम

ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन मिलाएं और डार्क सर्कल पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार ये नुस्खा अपनाएं।

टमाटर के जूस को आंखों के आसपास लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें।

खीरे के जूस को हर दिन डार्क सर्कल्स पर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे।

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल भी डार्क सर्कल्स दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

Leave a Reply

Next Post

विधान परिषद चुनाव: अखिलेश की उपस्थिति में सपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           लखनऊ 15 जनवरी 2021।  उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के उम्मीदवारों पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन व […]

You May Like

पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम साय ने की घोषणा....|....रायपुर आए नाइजीरिया और सूडान के विदेशी मेहमानों ने भी पढ़ी नमाज....|....सूर्या के बल्ले से गूंजेगा नया रिकॉर्ड, रोहित-विराट के बाद 350 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बनने की ओर....|....डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हिंदू नववर्ष पर की महाआरती, भव्य झांकी और राम दरबार के दर्शन किए....|....कार की चपेट में आया सब्जी व्यवसायी, मौत के बाद गुस्से में लोग; शासन करेगा मदद....|....दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर एक महिला नक्सली ढेर, इंसास राइफल बरामद; कल 50 ने किया था सरेंडर....|....'हमारी सरकार हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ', ईद के कार्यक्रम में बोलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी....|....लखनऊ सहित पूरे अवध में पढ़ी गई नमाज, ईदगाह पर पहुंचे डिप्टी सीएम सहित अलग-अलग दलों के नेता....|....पीएम मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास....|....मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की "भूतनी"