हाईटेक सियासी मैदान; नासिक में गूंजी बाला साहेब की आवाज, उद्धव गुट को ‘बाल ठाकरे’ ने किया संबोधित

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 17 अप्रैल 2025। शिवसेना (यूबीटी) ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाना तेज कर दिया है। इसके लिए पार्टी ने अपने संस्थापक बाल ठाकरे का सहारा लिया है। पार्टी ने बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब जैसी आवाज निकाली। भाषण में भाजपा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली मौजूदा शिवसेना पर हमला बोला गया। हालांकि, राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे बचकाना स्टंट बताया।

बाल ठाकरे जैसी तेज आवाज में 13 मिनट का भाषण
बाल ठाकरे जैसी तेज आवाज वाले करीब 13 मिनट के भाषण की शुरुआत उनकी खास शुरुआती पंक्ति ‘जामलेय माझ्या तमाम हिंदू बांधवणु, बाघिनिनो आणि मतनो’ (यहां एकत्र हुए मेरे हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं को नमस्कार) से हुई। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (यूबीटी) की एक सभा में इसे प्रसारित किया गया।

बाल ठाकरे के हाव-भाव और लहजे को भी पकड़ने की कोशिश की गई
शिवसेना (यूबीटी) के मुताबिक, इस भाषण में वही बातें कहने की कोशिश की गई, जो बाल ठाकरे जीवित होते तो कहते। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा और शिंदे की पार्टी पर किए गए हमलों जैसा लग रहा था। एआई के भाषण में बाल ठाकरे के हाव-भाव और लहजे को भी पकड़ने की कोशिश की गई।

भविष्य की रैलियों में इस रणनीति का इस्तेमाल
यह पहली बार है जब शिवसेना संस्थापक के भाषण का इस्तेमाल उनके बेटे की पार्टी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए किया। पार्टी भविष्य की रैलियों में इस रणनीति का इस्तेमाल कर सकती है, क्योंकि उद्धव ठाकरे अपने राजनीतिक जीवन के अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर का सामना कर रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) इस साल होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए भी कमर कस रही है।

क्यों उठाना पड़ा यह कदम?
एआई का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब शिवसेना (यूबीटी) के विरोधी बाल ठाकरे की ओर से कांग्रेस की आलोचना करने के पुराने वीडियो का मजाक उड़ा रहे हैं। 

सबसे खराब दौर से गुजर रहा एमवीए
शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक हैं, जिसने पिछले साल विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से केवल 46 सीटें जीतकर सबसे खराब प्रदर्शन किया था। शिवसेना (यूबीटी) को प्रतिद्वंद्वी शिवसेना की 57 सीटों की तुलना में केवल 20 सीटें मिलीं।

Leave a Reply

Next Post

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा...की मैराथन बैठक

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 17 अप्रैल 2025। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी को टालने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। इस क्रम में पीएम ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव […]

You May Like

21 दिन बाद भारत लौटे बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान....|....हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… युवक के शव के पांच टुकड़े नाले में मिले, इलाके में दहशत....|....कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी काफी दुखद और अपमानजनक है: मायावती....|....CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, सीएम हेमंत ने दी सफल छात्रों को बधाई, असफल विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला....|....छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, दक्षिण भागों के कई जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट....|....तिरंगा यात्रा : सीएम योगी बोले- भारत की तरफ जो अंगुली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा....|....न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश; राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ....|....दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 से सम्मानित हुई अभिनेत्री महिमा गुप्ता....|....शाहीन परवीन को मिला मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया अवॉर्ड....|....भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित