मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नए अवतार में पेश किया

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 25 अक्टूबर 2023। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपना नया सोशल मीडिया कैंपेन ‘शर्मा जी का बेटा’ लॉन्च किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी व उद्यमी रितिका सजदेह नजर आएंगी। इस सोशल मीडिया कैंपेन में रोहित शर्मा की ऑफ-फील्ड पर्सनैलिटी की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें उनके पारिवारिक मूल्य एवं परिवार के लिए उनका प्यार नजर आएगा। इस कैंपेन में रितिका सजदेह पहली बार एक      इंटरव्यूवर के रूप में दिखाई देंगी। इसमें वह रोहित शर्मा से एकदम सीधी बातचीत करती नजर आएंगी। इसे एक्सक्लूसिव तरीके से राइज वर्ल्डवाइड ने तैयार किया है। ऐसे समय में जबकि रिश्तों के बीच पारदर्शिता और ईमानदारी का महत्व बहुत बढ़ गया है, ‘शर्मा जी का बेटा’ कैंपेन रोहित शर्मा के जीवन और उनके विचारों की एक्सक्लूसिव झलक पेश करते हुए एक नई तस्वीर सबके सामने रखता है। इस सीरीज के माध्यम से लोगों का सामना दिल छू लेने वाली थीम और भावुक कर देने वाले पलों से होगा, जिनके माध्यम से एक शानदार क्रिकेटर से इतर रोहित शर्मा के बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा। इस कैंपेन में रोहित और रितिका कई मसलों पर बात करते दिखेंगे। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर रोहित का प्यार सबके सामने आएगा। दर्शकों को पता चलेगा कि वह कौन सा गाना है, जिसे रोहित बार-बार सुनते हैं। फैन्स यह भी जानेंगे कि रोहित का फेवरेट मूवी कैरेक्टर कौन सा है और लोगों के काम आने लायक उनके पास कौन सी सलाह है। इसमें रोहित अपने पिता से मिली बहुमूल्य सीख के बारे में भी बात करेंगे।

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राहुल तलवार ने इस कैंपेन की लॉन्चिंग को लेकर कहा, ‘आज की डिजिटल दुनिया में स्टोरीटेलिंग में ऐसी ताकत है, जो लोगों को अपने जीवन के सफर की झलक महसूस करते हुए प्रेरणा देती है। साथ ही यह जीवन की अकांक्षाओं की हिफाजत करने में लाइफ इंश्योरेंस की भूमिका के महत्व को भी प्रदर्शित करती है। मैक्स लाइफ की थीम ‘यू आर द डिफरेंस’ (आप ही हैं बदलाव) पर आधारित यह सोशल मीडिया कैंपेन सच्चे रोहित को सबके सामने लाता है, जिसमें वह मात्र एक शानदार क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि परिवार से प्रेम करने वाले एक सामान्य व्यक्ति के रूप में नजर आते हैं। यह सोशल मीडिया कैंपेन हमारे इस भरोसे को सच साबित करता है कि बाते चाहे रोहित की हो या अन्य किसी की, हर व्यक्ति के पास अपनी अनूठी और बहुमूल्य कहानी होती है, जो किसी के जीवन में बदलाव ला सकती है।’

‘शर्मा जी का बेटा’ कैंपेन को इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, लिंक्डइन और थ्रेड्स समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। इससे डिजिटल दुनिया के हर कोने से फैन्स अपनी-अपनी सुविधा के हिसाब से रोहित और रितिका के इस सफर से जुड़ सकेंगे।

Leave a Reply

Next Post

रेवड़ी कहकर सरकार के दायित्वों और लोकहित की योजनाओं का अपमान करने वाले, लोगों का तिरस्कार कर रहे - सुप्रिया श्रीनेत

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 26 अक्टूबर 2023। राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज जब छत्तीसगढ़ का चुनाव मुहाने पर है तो कांग्रेस सरकार अपने काम के दम पर, अपने रिपोर्ट […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए