छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 21 जनवरी 2022। गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड यानी एडब्ल्यूएल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लॉन्च होने की तारीख सामने आ गई है। इस साल का पहला एजीएस ट्रांजैक्ट टेक का आईपीओ हाल ही 19 जनवरी को खुला था और अब साल का दूसरा आईपीओ भी लॉन्च होने को तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह आईपीओ 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। साल 2021 की तरह इस साल भी आईपीओ की बहार देखने को मिलेगी। एलआईसी समेत कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने को तैयार है और इसकी शुरुआत एजीएस ट्रांजैक्ट के आईपीओ के साथ ही चुकी है। यह साल का पहला आईपीओ है जो 21 जनवरी को बंद हो रहा है। अब साल के दूसरे आईपीओ यानी अडाणी विल्मर में निवेशकों को पैसा बनाने का मौका मिलने वाला है। निवेशक 27 जनवरी से इस आईपीओ को सब्सक्राइब्ड कर सकेंगे। हालांकि, आईपीओ के इश्यू प्राइस और लॉट साइज को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
बाजार में लिस्ट होने वाली 7वीं कंपनी
गौरतलब है कि शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली यह कंपनी अडाणी समूह की सातवीं कंपनी होगी। बता दें कि अडाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड से एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट बनाती है और यह अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है। इससे पहले समूह ने अपने इस आईपीओ के साइज को घटा दिया था। कंपनी ने पहले 4,500 करोड़ रुपये के आईपीओ साइज की योजना बनाई थी, जो अब घटाकर 3,600 करोड़ रुपये कर दिया है। आईपीओ से मिलने वाली रकम में से 1,900 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, 1100 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए और 500 करोड़ रुपये रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश के वित्तपोषण में इस्तेमाल किए जाएंगे।